अपडेटेड 21 October 2023 at 23:35 IST
Rajasthan Assembly Elections 2023: जानिए बीजेपी-कांग्रेस ने किस उम्मीदवार को दिया कहां से टिकट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उतर सकते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले हम आपको बता रहे हैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस की तरफ से किस सीट-पर कौन-कौन से उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें-
- राजस्थान विधानसभा चुनाव का रण
- किस सीट पर कौन उम्मीदवार
- कांग्रेस के सामने बीजेपी का कौन सा चेहरा
बीजेपी राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना चाहती है। 2018 के चुनाव में 200 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने 73 सीटें जीतीं। इस बार फिर कांग्रेस और बीजेपी मैदान में हैं।
जानिए एक-एक सीट का ब्यौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उतर सकते हैं। टोंक से कांग्रेस ने सचिन पायलट को टिकट दिया है, भाजपा ने अभी कोई उम्मीदवार नही उतारा है। नोहर से अभिषेक मटोरिया वर्सेज अमित चाचान, सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज वर्सेज भजनलाल शर्मा, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ वर्सेज अर्चना शर्मा, नोहर से अभिषेक मटोरिया वर्सेज अमित चाचान, सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज वर्सेज भजनलाल शर्मा।
मंडावा में रीटा कुमारी वर्सेज नरेंद्र खीचड़ के बीच लड़ाई
मालवीय नगर से कालीचरण सराफ वर्सेज अर्चना शर्मा, नाथद्वारा में स्पीकर सीपी जोशी और विश्व राज सिंह मेवाडा में मुकाबला जायल से मंजू बाघमार वर्सेज मंजू मेघवाल, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार वर्सेज किरोड़ी मीणा, लक्ष्मणगढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा वर्सेज सुभाष महरिया और मंडावा में विधायक रीटा कुमारी वर्सेज सांसद नरेंद्र खीचड़ के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।
Advertisement
सवाई माधोपुर से दानिश अबरार वर्सेज किरोड़ी मीणा आमने-सामने
इसके अलावा कुशलगढ़ में रमिला खड़िया वर्सेज भीमा डामोर, बायतु में हरीश चौधरी वर्सेज बालाराम मुंड, नाथद्वारा में स्पीकर सीपी जोशी और विश्व राज सिंह मेवाडा में मुकाबला, जायल से मंजू बाघमार वर्सेज मंजू मेघवाल, मंडावा में विधायक रीटा कुमारी वर्सेज सांसद नरेंद्र खीचड़, कुशलगढ़ में रमिला खड़िया वर्सेज भीमा डामोर, बायतु में हरीश चौधरी वर्सेज बालाराम मुंड, लक्ष्मणगढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा वर्सेज सुभाष महरिया वहीं, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार वर्सेज किरोड़ी मीणा के टक्कर देखने को मिलेगी।
झालावाड़ से वसुन्धरा राजे के सामने अभी कोई उम्मीदवार नही
पिछली बार कांग्रेस से जीते दानिश अबरार के सामने भाजपा ने दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीना को उतार दिया है। इस बार मुकाबला कड़ा होने वाला है। मालवीय नगर सीट -पिछली बार कम अंतर से जीते कालीचरण सर्राफ के सामने कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को उतारा है। सांगानेर सीट से भाजपा से मज़बूत दावेदारी जता रहे अशोक लाहोटी का टिकट कट गया है, अब भाजपा ने भजन लाल शर्मा को उतारा है। वही, कांग्रेस ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को उतारा है। झालावाड़ से वसुन्धरा राजे के सामने अभी कोई उम्मीदवार नही है।
Advertisement
बीकानेर पूर्व से भाजपा ने पिछली बार की जीती हुई सिद्दी कुमारी को उतारा है। नागोर में होगा त्रिकोणीय मुकाबलानागौर से हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को भाजपा ने उतारा है। वहीं, आरएलपी से हनुमान बेनीवाल उतरेंगे वहीं कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार घोषित नही किया है। धौलपुर से भाजपा के शिवचरण कुशवाहा के सामने राज्यसभा चुनाव में क्रोस वोटिंग करने वाली धोलपुर विधायक और भाजपा से कांग्रेस में आयी शोभारानी कुशवाहा मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में आई कांग्रेस की पहली लिस्ट, गहलोत और पायलट समेत ये नाम शामिल
Published By : Neeraj Agrahari
पब्लिश्ड 21 October 2023 at 23:18 IST