अपडेटेड 21 January 2025 at 20:16 IST
Milkipur by-election : CM योगी ने कसी कमर, 40 विधायकों को दी जिम्मेदारी; किसका पलड़ा भारी?
Milkipur by-election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

राघवेंद्र पांडेय
Milkipur by-election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर सुबह दस बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा का संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया है। एक दिन पहले ही यह तय किया गया था कि भाजपा के 40 विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंडल अध्यक्ष, प्रवासी और प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। जनसभा में हर बूथ की सहभागिता होगी। इसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकताओं से संपर्क कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CM योगी की सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
Advertisement
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जनसभा संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि जनसभा में सहभागिता के लिए बूथ और शक्ति केंद्रों पर बैठकें की जा रही हैं। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सभा स्थल पर टेंट, पेयजल, मंच साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, आवागमन के लिए सुलभ मार्ग, वाहनों की पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई
Advertisement
मिल्कीपुर उपचुनाव बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बावजूद बीजेपी को लोकसभा में बुरी हाल मिली थी। समाजवादी पार्टी ने पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत हासिल की, जिसमें फैजाबाद सीट भी शामिल रही। अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था। वैसे बीजेपी नवंबर में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पीछे धकेल चुकी है। 9 सीटों में सपा सिर्फ दो जीत पाई थी, जिसमें उसे अपना गढ़ा कुंदरकी भी गंवाना पड़ा। फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के जरिए बीजेपी के पास सपा से लोकसभा की हार का बदला लेने का मौका होगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 20:16 IST