अपडेटेड 6 April 2023 at 21:59 IST

MC Shimla Wards Bill :विधानसभा में नगर निगम शिमला के वार्डों को घटाने का विधेयक पारित

Himachal Assembly Session : हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के विधायकों ने राज्य विधानसभा से वॉकआउट किया। 

Himachal Assembly Session (PC: ANI)
Himachal Assembly Session (PC: ANI) | Image: self

Municipal Corporation Shimla : शिमला नगर निगम के वार्ड की संख्या कम करने के हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को राज्य विधानसभा से  बहिर्गमन किया। 

राज्य विधानसभा ने मंगलवार को इस संबंध में विधेयक पारित किया था। आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों को हटाने के मुद्दे पर सदन से मंगलवार को बहिर्गमन करने वाले भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में विधेयक पारित किया गया।

यह भी पढ़ें : Jharkhand के शिक्षामंत्री Jagarnath Mahato का अस्पताल में निधन, राज्य में 2 दिन का शोक

सदन में बुधवार को प्रश्नकाल के तत्काल बाद भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला नगर निगम में वार्ड की संख्या 41 से कम करके 34 करने के मुद्दे को उठाया और पूछा कि सरकार विधानसभा सत्र शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले अध्यादेश क्यों लेकर आई।न्होंने सरकार पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारों को हड़पने का आरोप लगाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Anil Antony के BJP में शामिल होने पर Owaisi का तंज- ‘एक टीम में पिता, दूसरी में बेटा’

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 6 April 2023 at 21:58 IST