अपडेटेड 26 February 2024 at 13:52 IST

मथुरा सीट पर RLD और BJP में फंसेगा पेंच? हेमा मालिनी ने ठोका दावा, अब जयंत चौधरी का क्या होगा रुख?

लोकसभा चुनावों के लिए जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल ने बीजेपी से हाथ मिलाया है, लेकिन अभी तक सामने नहीं आया है कि मथुरा सीट किसके हिस्से में है।

Follow : Google News Icon  
Hema Malini BJP and Jayant Chaudhary RLD
हेमा मालिनी और जयंत चौधरी | Image: Facebook

Mathura Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट इस समय चर्चा में हैं। वजह इस सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच बंटवारे की है। अभी जयंत चौधरी ने मथुरा सीट को लेकर अपना इशारा कर दिया है तो यहां से मौजूदा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी कहीं ना कहीं दावेदारी ठोक दी है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल ने भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाया है, लेकिन ये अभी तक सामने नहीं आया है कि मथुरा सीट किसके हिस्से में है। 2014 से हेमा मालिनी मथुरा का नेतृत्व कर रही हैं, लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि मथुरा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल की पकड़ मतबूत रही है। खुद जयंत चौधरी मथुरा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

मथुरा सीट पर जयंत चौधरी क्या बोले?

मथुरा में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल की बैठक हुई। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने 10 विधायकों के साथ राज्यसभा के मतदान को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद जब जयंत से मथुरा सीट को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था- 'मथुरा की सीट मथुरावासियों के साथ जाएगी।'

इसके मायने ये निकाले जा रहे हैं कि जयंत खुद या अपने किसी बड़े नेता के लिए मथुरा सीट अपने खाते में ले सकते हैं। वैसे भी इस धारणा ने भी जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी और रालोद के बीच सीट बंटवारे के तहत मथुरा लोकसभा सीट जयंत चौधरी की पार्टी के हिस्से में जा सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अखिलेश को झटका, 2 विधायक नहीं डाल पाएंगे वोट; कैसे बदला जीत का समीकरण?

हेमा मालिनी ने ठोकी दावेदारी

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि यदि पार्टी उन्हें आदेश देगी तो वो मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगी। हेमा मालिनी रविवार को मथुरा में ही मौजूद थीं। उन्होंने मथुरा सिविल लाइंस क्षेत्र के बूथ संख्या 372 पर प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना था। उन्होंने मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, 'यदि पार्टी चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो वह मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगी।'

Advertisement

2009 में जयंत बने मथुरा से सांसद

पिछले दो चुनाव से हेमा मालिनी ही इस सीट पर जीत दर्ज करती रही हैं। हालांकि जयंत चौधरी 2009 में मथुरा से ही पहली बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। जयंत चौधरी ने खुद 2009 में मथुरा लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस चुनाव में जयंत को पौने 4 लाख वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: 400 पार से पहले 'टारगेट 160' बीजेपी के लिए अहम, प्लान में उत्तर प्रदेश की 14 सीटें

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 13:46 IST