Updated April 27th, 2024 at 07:02 IST

मंगलूरु: नेत्रवती नदी के बीच पावूर उलिया द्वीप में रहने वाले मतदाता नाव से पहुंचे मतदान केन्द्र

मंगलूरु शहर में नेत्रवती नदी के बीच पावूर उलिया नामक छोटे से द्वीप के लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने नाव से मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान किया।

Reported by: Digital Desk
पावुर उलिया द्वीप | Image:REUTERS
Advertisement

मंगलूरु शहर में नेत्रवती नदी के बीच पावूर उलिया नामक छोटे से द्वीप के लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने शुक्रवार को नाव से मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान किया। कर्नाटक में आज 14 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ।

मंगलूरु के बीच से बहने वाली नेत्रवती नदी के गहरे पानी के बीच पावूर उलिया नामक द्वीप है जहां दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के लगभग पचास परिवार रहते हैं। उनमें लगभग डेढ़ सौ मतदाता हैं। इस द्वीप के लोगों की लंबे समय से पुल बनाने की मांग के बावजूद अब तक यहां पुल का निर्माण किसी भी सरकार ने नहीं कराया। द्वीप के निवासी लकड़ी और बांस के बने एक पुल के सहारे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं।

Advertisement

इन सारी समस्याओं के तथा अभाव के बावजूद यहां रहने वाले लगभग 50 परिवारों के 150 से अधिक मतदाताओं ने आज नाव से मतदान केन्द्रों तक पहुंच कर अपना मतदान किया और देश के लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था प्रदर्शित की। हालांकि वहां के निवासी अनीस ने कहा, ''हमें पूरा भरोसा है कि एक दिन नेता हमारे हालात को समझ कर हमारे लिए पुल का निर्माण अवश्यक करवायेंगे।''

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 27th, 2024 at 07:02 IST

Whatsapp logo