अपडेटेड 4 March 2024 at 16:32 IST
लालू पर प्रहार... जब PM मोदी के साथ तेलंगाना की जनता ने लगाए नारे- 'मैं हूं मोदी का परिवार...'
लालू यादव ने पिछले दिन पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था। अभी इशारों में लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Narendra Modi Telangana Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव को तगड़ा जवाब दिया है। लालू यादव ने पिछले दिन पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था। अभी इशारों में लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत उनका परिवरा है। वो देशवासियों के लिए ही जीते हैं और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।
तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्होंने (विपक्ष) 2024 के चुनाव का असली घोषणापत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। पल पल की खबर देश रखता है। कभी कभी मैं जब रात देर तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है कि लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए। कुछ आराम करिए।
मेरा कोई निजी सपना नहीं: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था। जब घर छोड़ा तो सपना लेकर चला कि देशवासियों के लिए जीऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ जनता के लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, जनता के सपने यही मेरा संकल्प होगा। जिंदगी खफा दूंगा आपके और आपके बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए। इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं। परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं।'
Advertisement
'मैं हूं मोदी का परिवार' का दिया नारा
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी- यही मेरा परिवार है। ये नौजवान, देश की करोड़ों बेटियां, माता-बहनें यही मोदी का परिवार है। जिनका कोई नहीं है मोदी उनका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा भारत मेरा परिवार है। यही भावनाओं का विस्तार लेकर सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए आपके लिए जी रहा हूं। पीएम मोदी ने एक दौरान एक नारा भी दिया और कहा- "आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार।"
लालू यादव ने PM मोदी पर क्या बोला?
पिछले दिन राजद के प्रमुख लालू यादव ने कहा- 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं।' लालू परिवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPIM नेता सीताराम येचुरी और CPI महासचिव डी राजा शामिल थे। लालू ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ये भी कहा कि वो सच्चे हिंदू नहीं हैं।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 13:25 IST