Updated March 28th, 2024 at 19:55 IST

'फांसी पर लटका दो, अगली बार बाहर आया तो छोड़ूंगा नहीं', कांग्रेस MLA सुनील केदार की धमकी

कांग्रेस पार्टी के विधायक सुनील केदार इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहे हैं। उन्हें जिला बैंक घोटाला मामले में 5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक सुनील केदार | Image:ANI
Advertisement

Maharashtra News: लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं। लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं और इस दौरान कुछ नेता विरोधियों को डराने के लिए 'धमकियों' का भी सहारा ले रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के एक कांग्रेस विधायक का बयान चर्चा में आया है, जो सरेआम अधिकारियों और सरकार को धमकाते हुए नजर आए हैं। बुधवार को रामटेक लोकसभा सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवार के नामांकन के दौरान विधायक सुनील केदार ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगली बार वो बाहर आए तो घरों में जाएंगे और किसी को छोड़ेंगे नहीं।

कांग्रेस पार्टी के विधायक सुनील केदार इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहे हैं। उन्हें जिला बैंक घोटाला मामले में 5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। एएनआई के मुताबिक, सुनील केदार ने कहा- 'मैं सत्ता पक्ष से बस यही कहना चाहूंगा कि आप और आपकी सरकार के अधिकारी दोनों सुन लें कि अगली बार जब सुनील केदार पर हमला करें तो उन्हें फांसी पर लटका देना। उसे छोड़ना मत, क्योंकि अगली बार जब वो (जेल से) बाहर आएगा तो वो आपके हर घर में जाएगा और आपको नहीं छोड़ेगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमरावती भी खिलेगा कमल, बीजेपी से उम्मीदवारी पर बोलीं नवनीत राणा

Advertisement

रामटेक सीट पर कांग्रेस-शिवसेना में मुकाबला

रामटेक लोकसभा सीट पर पहले ही चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। रामटेक में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना की टक्कर कांग्रेस से है। कांग्रेस ने यहां से रश्मि श्याम कुमार बर्वे को टिकट दिया है, जबकि शिवसेना ने राजू देवनाथ पारवे को खड़ा किया है, जो कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए थे।

Advertisement

रामटेक सीट के साथ-साथ महाराष्ट्र की नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में ही चुनाव है। इन पांच सीट के लिए 183 उम्मीदवारों ने कुल 229 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रचार में 'क्रिकेट के भगवान' की तस्वीर इस्तेमाल कर बुरे फंसे यूसुफ पठान

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 10:43 IST

Whatsapp logo