अपडेटेड 19 October 2024 at 21:27 IST

'ऐसे वोट दो कि मालेगांव से हैदराबाद और RSS तक को करंट...', अखिलेश के सामने सपा नेता क्या बोल गईं?

सायने हिन्द ने कहा,'मालेगांव ने इसके पहले भी पार्लियामेंट में करंट दिया है। इस मर्तबा समाजवादी सोच और समाजवादी झंडे को ऊंचा करने का काम मालेगांव शहर ने किया।'

Follow : Google News Icon  
ikra-hassan-Saine-Hind-Akhilesh-yadav-abu-azmi
'ऐसे वोट दो कि मालेगांव से हैदराबाद और RSS तक को करंट...', अखिलेश के सामने सपा नेता क्या बोल गईं? | Image: Facebook- Abu-Asim-azmi

Maharashtra Assembly Election News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव vs  (SP Chief Akhilesh Yadav) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को महाराष्ट्र की मालेगांव विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा उम्मीदवार सायने हिन्द ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान मंच पर महाराष्ट सपा अध्यक्ष अबू आजमी और कैराना से सांसद इकरा हसन भी मौजूद रहीं।


महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव क्षेत्र में चुनावी जनसभा से पहले काफी तेज बारिश हुई। इस दौरान अखिलेश यादव अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। मालेगांव से सपा की उम्मीदवार सायने हिंद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'साथियों आज इतनी भारी बारिश के बाद भी आपका यहां जमा होना और हमारे नेताओं का यहां आना इस बात का सबूत है कि सिर्फ मालेगांव नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस बार तब्दीली आएगी। आने वाले इलेक्शन में मैं समाजवादी पार्टी से उम्मीदवारी कर रही हूं। आप लोगों से अपील है कि ऐसी वोट दो कि यहां से हैदराबाद तक और वहां से आरएसएस वालों को भी करंट लगे।'

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री. अखिलेश यादव जी का PDA जनसभा को मालेगांव https://t.co/uFDSDqxKRM

— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) October 18, 2024


ऐसा वोट करो कि हैदराबाद से लेकर RSS तक करंट लगेः सपा उम्मीदवार सायने हिन्द

सायने हिन्द ने आगे कहा, 'मालेगांव ने इसके पहले भी पार्लियामेंट में करंट दिया है। इस मर्तबा समाजवादी सोच और समाजवादी झंडे को हमेशा ऊंचा करने का काम मालेगांव शहर ने किया है। ये तुम्हारी भीड़, तुम्हारा ये जोश ये बता रही है कि ये तब्दीली मालेगांव शहर से आएगी और मैं मालेगांव शहर की तरफ से हमारे नेता अखिलेश यादव को अबू आजमी साहब को और हमारे पास आई हुई इकरा बहन को ये वादा करते हैं कि हम ऐसा इलेक्शन लड़ेंगे कि पूरे हिन्दुस्तान में समाजवादी सोच की एक नई इफ्तिदा होगी। आप सब अपने जोश को ऐसे ही बनाए रखिएगा जैसे आप सब ने लोकसभा चुनाव में अपना जादू दिखाया था वैसे ही इस बार विधानसभा चुनाव में भी अपना जादू बताना है।' अबू आजमी ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है जिसमें सायने हिन्द ने 28:30 मिनट के बाद ये बयान दिया है।


सपा नेता अबू आजमी का अखिलेश के सामने विवादित बयान

अबू आजमी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हम इस समय 2 MLA हैं  हमें कम से कम 6-8  MLA चाहिए और जिस दिन 8  MLA हो गए न.... किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। ये मेरा वादा है कि इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता हूं। इस दौरान जोरदार बारिश हो रही थी और लोग हाथों में छाता थामे हुए अबू आजमी और अखिलेश यादव को सुनने के लिए जनसभा में पहुंचे थे।

Advertisement


महाराष्ट्र और झारखंड में मिलकर BJP को हराएंगेः अखिलेश यादव

मालेगांव में सपा की रैली में आए अखिलेश यादव ने कहा, 'देश में हरियाणा के चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव होने जा रहा है। हालांकि उपचुनाव भी हो रहे हैं, लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में देश की सियासत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहे हैं। हाल में ही हमने यह देखा है कि हरियाणा में हारा हुआ चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया, इसलिए महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।' 

यह भी पढ़ेंः मालेगांव में अखिलेश यादव के सामने अबू आजमी ने दिया भड़काऊ बयान

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 October 2024 at 21:19 IST