Advertisement

अपडेटेड 29 October 2024 at 14:44 IST

‘महायुति’ सरकार विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल कर रही: संजय राउत

संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ पर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का मंगलवार को आरोप लगाया।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Sanjay Raut
Sanjay Raut | Image: ANI

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ पर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का मंगलवार को आरोप लगाया और राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाए जाने की मांग की।

राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महा विकास आघाडी(एमवीए) उम्मीदवारों पर हमले कर रही है, उन्हें धमकियां दे रही है और उन्हें डराने के लिए पुलिस दबाव का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उसे राज्य में चुनाव हार जाने का डर है। उन्होंने कहा कि नासिक के मालेगांव बाह्य निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) नेता अद्वय हिरे पर कथित तौर पर शिवसेना मंत्री एवं उम्मीदवार दादा भूसे के ‘‘गुंडों’’ ने हमला किया।

राउत ने कहा, ‘‘पुलिस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। यह केवल मालेगांव बाह्य तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने (सत्तारूढ़ महायुति ने) हमले करने के लिए पुलिस तंत्र का इस्तेमाल किया है।’’ उन्होंने कहा कि यही कारण है कि विपक्ष ने आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटाने की मांग की है।

सीट को लेकर एमवीए सहयोगियों के अलग-अलग दावों के बीच राउत ने कहा कि मिराज और सोलापुर दक्षिण की सीट पर शिवसेना (यूबीटी) चुनाव लड़ेगी। एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन सीट से नामांकन दाखिल किए हैं जिनमें शिवसेना (यूबीटी) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राउत ने कहा कि उनकी पार्टी रायगढ़ में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी) को दो-तीन सीट देने के लिए भी तैयार है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिन बाद होगी। नामांकन पत्र मंगलवार दोपहर तीन बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 14:44 IST