Published 17:24 IST, October 19th 2024
अखिलेश यादव ने बढ़ाई महाराष्ट्र में INDI गठबंधन की टेंशन! सपा ने कर डाली MVA से 12 सीटों की मांग
अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी से 12 सीट मांगी हैं।
Maharashtra Elections: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) से 12 सीट मांगी हैं। सपा, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का घटक दल है। महाराष्ट्र में तीन दल--शिवसेना(यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ये तीनों दल भी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसी कुछ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां इसके मौजूदा विधायक हैं और जहां उसे अपनी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो कुछ सीट के साथ संतुष्ट है।
अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य बल्कि देश का भविष्य भी तय करेंगे। यादव ने रैली को संबोधित करते हुए इरशाद जहागीरदार को धुले शहर से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। जहागीरदार के लिए वोट मांगते हुए यादव ने अपने समर्थकों से राज्य विधानसभा में एक शिक्षित विधायक भेजने को कहा।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 17:25 IST, October 19th 2024