अपडेटेड 16 November 2024 at 16:24 IST

महाराष्‍ट्र के अमरावती में हुई राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर की चेकिंग, चुनाव आयोग की टीम ने खंगाला

शनिवार को महाराष्‍ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की।

Follow : Google News Icon  

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। अलग-अलग दलों को नेता वोटर्स के पास अपने एजेंडे को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग की टीम भी पूरी तरह से एक्टिव से है। शनिवार को महाराष्‍ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की।

नेता विपक्ष राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान चुनाव आयोग की टीम हेलीपैड पर पहुंची और राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर और बैग की जांच की। सामने आए वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हेलीकॉप्‍टर के पास में खड़े दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करते देखे गए।

एकनाथ शिंदे के बैग की जांच

हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि जब चुनाव आयोग की टीम ने किसी बड़े नेता की चेकिंग की है। इससे पहले उद्धव ठाकरे, अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे जैसे दिग्‍गज नेताओं के हेलीकॉप्‍टर की जांच हो चुकी है। शनिवार को भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की दोबारा जांच की। मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठक के लिए रेमंड हेलीपैड से कोंकण जा रहे थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने उनके बैग की जांच की।

अमित शाह के हेलीकॉप्‍टर की जांच

चुनाव आयोग के ऊपर चुनावों को निष्‍पक्ष और साफ-सुथरा संपन्‍न कराने की जिम्‍मेदारी है। इसके लिए आयोग की टीम हर तरह के जरूरी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है। शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर में रखे बैग और बाकी सामान की भी जांच की थी। इसकी जानकारी अमित शाह ने अपने X पर पोस्ट के जरिये दी थी।

Advertisement

उद्धव के हेलीकॉप्‍टर की चेकिंग

चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दो बार चेकिंग की गई। इससे पहले 11 नवंबर को जब उनके बैग की जांच की गई थी, तो ठाकरे चुनाव आयोग पर भड़क गए थे। उन्होंने चुनाव आयोग की टीम से सवाल किया था कि क्या आप प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी इसी तरह चैकिंग करेंगे?

ये भी पढ़ें:  UP: 'अखिलेश यादव BJP की सदस्यता लेने की कोशिश कर रहे हैं', केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों बोला?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 15:56 IST