अपडेटेड 15 November 2024 at 16:33 IST
'राहुल बाबा सुन लो! आपकी चार पीढ़ी भी आ जाए तो 370...', महाराष्ट्र में अमित शाह की दहाड़
Maharashtra Election: अमित शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे को पूछना चाहता हूं कि असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने का विरोध कर सकती है क्या ?
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। उससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने यवतमाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने संबोधन में महाविकास अघाड़ी को जमकर निशाने पर लिया।
शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे को पूछना चाहता हूं कि असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने का विरोध कर सकती है क्या ? आपकी सेना अब उद्धवसेना बन कर रह गयी है। असली शिवसेना बीजेपी के साथ है। राहुल बाबा और उनकी पार्टी फिर से धरा 370 वापस लाना चाहती है। राहुल बाबा सुन लो आप क्या आपकी चार पीढ़ी भी आएगी तो धरा 370 वापस नहीं आएगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर को हमसे नहीं छीन सकती।
सोनिया-मनमोहन की सरकार में हर दिन आतंकी हमले होते थे- अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल तक थी और हर दिन आतंकी हमले होते थे और ये लोग वोट बैंक की लालच में चूं-चा तक नहीं करते थे। जैसे ही पुलवामा हमला हुआ नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में घुस कर मारने का काम किया। राहुल बाबा 6 साल हो गए धरा 370 हटे, खून की नदिया तो छोड़ो किसी की एक कंकड़ चलाने की औकात नहीं। सुशील शिंदे साहब को डर लगता था गृह मंत्री रहते हुए लाल चौक जाने में। शिंदे साहब आज जाइये पोते-पोतियों को लेकर घूमने डरने की कोई जरुरत नहीं है।
Advertisement
अमित शाह ने कहा कि इन लोगों ने राम मंदिर को 70 साल तक लटका कर रखा। पीएम मोदी ने 10 साल के अंदर केस भी जीता, मंदिर भी बनवाया और प्राण प्रतिष्ठा भी कराई।
वक्फ कानून बदल कर रहेगा- अमित शाह
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने किसानों की जमीन ले ली। ये कानून मोदी जी बदलना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे, राहुल बाबा और सुप्रिया सुले इसको बदलने का विरोध करते हैं। आप चाहे जितनी कोशिश कर लो पीएम मोदी ये कानून बदल कर रहेंगे।
बीजेपी का वादा मतलब पत्थर की लकीर- अमित शाह
Advertisement
कर्नाटक, हिमाचल में राहुल बाबा ने वादे किया और पूरा नहीं कर पाए। खरगे जी को खुद बोलना पड़ा की सोच समझकर वादे करो लेकिन पीएम मोदी ने अपना किया हर वादा पूरा किया। मोदीजी का वादा मतलब पत्थर की लकीर।
नाना पटोले से सारे उलेमा मिले और बोले की वोट देंगे लेकिन हमारा काम करना होगा। उलेमा वालों ने पटोले से कहा की हर मौलाना को हर महीने 15 हज़ार देना होगा। उन्होंने कहा की मस्जिदों को 1000 करोड़ देने होंगे और सारी शर्त पटोले साहब मान गए। उद्धव जी आप राम मंदिर दर्शन के लिए भी नहीं आते और हिंदुत्व का नाम लेते हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 November 2024 at 16:33 IST