Published 23:12 IST, October 16th 2024
कोई गठबंधन नहीं, मनसे महाराष्ट्र चुनाव अपने बूते लड़ेगी : राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के अपने बूते लड़ेगी।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के अपने बूते लड़ेगी। मनसे प्रमुख ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया था और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मनसे विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ेगी और कहा कि वह किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ठाकरे ने कहा, ‘‘हम पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के बाद मनसे सत्ता में होगी। मनसे सभी राजनीतिक दलों की तुलना में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।’’
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2014 और 2019 के चुनावों में मनसे ने एक-एक सीट जीती थी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Updated 23:12 IST, October 16th 2024