अपडेटेड 8 November 2024 at 21:32 IST

मुंडे ने लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर किनारे किया था: देशमुख

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में देशमुख बीड जिले की परली विधानसभा सीट पर लिए राज्य के कृषि मंत्री मुंडे से मुकाबला करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Rajesaheb Deshmukh
Rajesaheb Deshmukh | Image: Rajesaheb Deshmukh / Facebook

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के नेता और मंत्री धनंजय मुंडे ने लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति गठबंधन की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को जानबूझकर किनारे कर दिया था।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में देशमुख बीड जिले की परली विधानसभा सीट पर लिए राज्य के कृषि मंत्री मुंडे से मुकाबला करेंगे।

राकांपा (एसपी) नेता ने कहा, ‘‘हम इस विधानसभा चुनाव में भाजपा विधान पार्षद पंकजा मुंडे को यहां नहीं देख रहे हैं। जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं, तो उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने पूरी व्यवस्था को नियंत्रित किया और जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया। उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया। यह उनकी हार सुनिश्चित करने के लिए एक साजिश थी।’’

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जिले के संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे ने क्षेत्र में कोई नया उद्योग लेकर नहीं आये और मौजूदा उद्योगों को बंद करवा दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर, धारा 370 और कई विवादास्पद फैसले; ऐसा रहा CJI चंद्रचूड़ का सफर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 21:32 IST