अपडेटेड October 31st 2024, 15:47 IST
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले ‘गारंटी कार्ड’ लाने की बृहस्पतिवार को कांग्रेस की योजना की आलोचना की और कहा कि यह प्रयोग राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विफल रहा है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्टी के चुनावी वादों वाला एक ‘गारंटी कार्ड’ जारी करेंगे।
भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी के गारंटी कार्ड से कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने में मदद नहीं मिली। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि गारंटी कार्ड को तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में क्यों लागू नहीं किया जा रहा है। यह यहां भी विफल हो जाएगा।’’
आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले बागियों से निपटने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा शिवसेना राकांपा 'महायुति' गठबंधन की रणनीति पर फडणवीस ने कहा कि राकांपा प्रमुख अजित पवार सहित गठबंधन के नेताओं ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर एक बैठक की थी। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमने सभी मुद्दों को सुलझा लिया है और आप देखेंगे कि कई बागी चार नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वे बागियों के साथ चर्चा करेंगे और उनकी शिकायतों का निपटारा करेंगे।
नाम वापसी की आखिरी तारीख चार नवंबर है, जबकि मतदान 20 नवंबर को होगा। फडणवीस ने कहा, ‘‘महायुति उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। हम पांच नवंबर से पूरे जोश के साथ अपना अभियान शुरू करेंगे।’’
बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के बारे में पूछे जाने पर, फडणवीस ने कहा कि शेट्टी एक वफादार और ईमानदार पार्टी कार्यकर्ता हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें (वापस लेने के लिए) मनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि अगर महायुति की सत्ता बरकरार रखती है तो क्या वह राकांपा नेता नवाब मलिक को अगली सरकार में शामिल करने के इच्छुक होंगे, फडणवीस ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी मलिक के लिए प्रचार भी नहीं करेगी, इसलिए उन्हें मंत्री के रूप में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है। हमारी पार्टी मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जा रही है।’’ मलिक मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर से अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।
पब्लिश्ड October 31st 2024, 15:47 IST