अपडेटेड 24 October 2024 at 22:28 IST

महाराष्ट्र कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी नाना पटोले को साकोली, पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से टिकट

Maharashtra elections 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra Congress president Nana Patole
Maharashtra Congress president Nana Patole | Image: PTI

Congress released first list: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी करदी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के नाम हैं। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

कांग्रेस ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वेडेट्टिवार को ब्रह्मपुरी, पूर्व मंत्री अमित देशमुख को लातूर शहर और असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण की सीट में कोई बदलाव नहीं किया है। पटोले अपनी वर्तमान सीट साकोली और चव्हाण कराड दक्षिण से ही चुनाव लड़ेंगे। मलाड वेस्ट से असलम आर शेख, धारावी में वर्षा गायकवाड़ की बहन ज्योति गायकवाड़, लातूर ग्रामीण से पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को टिकट दी है और लातूर सिटी से दूसरे बेटे अमित विलासराव टिकट मिला है। 

बारामती सीट पर 'चाचा बनाम भतीजे' का मुकाबला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने भी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की है। जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे। युगेंद्र अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं। पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुले बारामती सीट से सांसद हैं । वह शरद पवार की बेटी और अजित की चचेरी बहन हैं।

ये भी पढ़ें: 'पूरे कनाडा में गोल्डी बराड़...', Canada से भारत लौटे उच्चायुक्त ने गैंगस्टर पर किए सनसनीखेज खुलासे 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 21:27 IST