अपडेटेड 20 November 2024 at 12:35 IST

Bitcoin Scam:'उनकी पसंद की जगह,समय भी उनका, मैं...',सुप्रिया सुले की सुधांशु त्रिवेदी को खुली चुनौती

Maharashtra Election: बिटकॉइन घोटाले को लेकर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को खुली चुनौती दी है।

Follow : Google News Icon  
Supriya Sule
Supriya Sule | Image: PTI

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में मतदान की शुरुआती रफ्तार धीरे हैं। वहीं, वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और NCP(एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। अब BJP के आरोपों पर सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक एक दिन पहले Bitcoin Scam का मुद्दा उठाया था। बीजेपी ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस और शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले से जवाब मांगा था। अब बीजेपी के आरोपों पर सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी को ही चुनौती दे डाली।

सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी को दी ये चुनौती

बिटकॉइन घोटाले को लेकर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के सभी 5 सवालों का जवाब दिया है। ये झूठ कोई फैला रहा है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। सुधांशु त्रिवेदी जहां चाहे मैं उनसे उनकी पसंद की जगह पर, उसकी पसंद के समय, उनकी पसंद के मंच पर बहस करने के लिए तैयार हूं। आज सुबह मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।

मैंने साइबर पुलिस से भी इसकी शिकायत की-सुप्रिया सुले

इससे पहले बिटकॉइन घोटाले को लेकर विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले सुप्रिया सुले ने कहा था कि, हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के फर्जी आरोपों के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा और दुर्भावनापूर्ण तत्व पूरी तरह से स्पष्ट हैं।

Advertisement

सुधांशु त्रिवेदी ने ऑडियो किया था साझा

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ऑडियो को साझा करते हुए कहा कि इसमें दो विपक्षी नेताओं की आवाज और सिग्नल चैट’ उनके चुनाव प्रचार अभियान के कथित वित्तपोषण के लिए ‘बिटकॉइन’ लेनदेन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि एमवीए को चुनावों में अपनी हार साफ दिख रही है। भाजपा ने दावा किया कि एक पूर्व IPS अधिकारी भी इस बातचीत में शामिल था।

यह भी पढ़ें: गुयाना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति इरफान ने गले लगाकर किया स्वागत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 11:39 IST