sb.scorecardresearch

Published 22:51 IST, October 16th 2024

Maharashtra Election: बीजेपी ने 110 सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार, CEC ने लगाई मुहर

केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में करीब 110 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
BJP CEC meeting on Maharashtra Assembly Elections
बीजेपी ने 110 सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार | Image: ANI

BJP CEC meeting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीईसी के अन्य सदस्यों के अलावा बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित राज्य के कुछ अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र के करीब 110 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। सीईसी ने बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने का जिम्मा बीजेपी अध्यक्ष के ऊपर छोड़ा है। बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अब दुबारा सीईसी की मीटिंग नहीं होगी। बीजेपी बाकि की सीटों पर गठबंधन के साथियों शिवसेना एकनाथ शिंदे और NCP अजीत पवार के साथ सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवार तय करेगी।

शुक्रवार को हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा 

बीजेपी अपने बाकी के बचे उम्मीदवारों के नामों को सहयोगी दलों से सीट बंटवारे के बाद तय करेगी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में NDA बैठक के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बातचीत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार से हो सकती है। बीजेपी शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उन सीटों पर विचार-विमर्श किया, जिन पर बीजेपी 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने को इच्छुक है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बाकी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP के लिए छोड़ देगी। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: 'वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है संसद भवन...', मौलाना बदरुद्दीन अजमल का चौंकाने वाला दावा

Updated 23:13 IST, October 16th 2024