अपडेटेड 11 April 2024 at 16:42 IST
बुलंदशहर में RLD चीफ जयंत चौधरी बोले- 'कमल को भी पानी की जरूरत होती है'
Election News: लोकसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी बड़े संकट में फंसी है। कई जगहों पर पार्टी को प्रत्याशी बदलने पड़े और इसी अदला बदली ने रामपुर सीट पर रार करा दी है। आजम खान समर्थकों के तेवर बागी दिख रहे हैं। इधर, दिल्ली में मंत्री राजकुमार आनंद चुनावों से ठीक पहले केजरीवाल को बड़ा झटका दे गए हैं। विपक्षी दलों के भीतर टेंशन है तो बीजेपी और पीएम मोदी अपने अभियान को गति देने में लगे हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

11 April 2024 at 16:41 IST
बुलंदशहर में जयंत चौधरी बोले- 'कमल को भी पानी की जरूरत होती है'
बुलंदशहर में RLD प्रमुख जयन्त चौधरी ने कहा, 'हमारा चुनाव चिन्ह नल है और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल है। कमल को भी पानी की जरूरत होती है, कमल खिलेगा। वो (साइकिल) तो जनता के हाथ में फिसल ही रही है।'
11 April 2024 at 16:39 IST
राजस्थान के करौली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
राजस्थान के करौली में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- 'आज राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं,एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे हैं।'
Advertisement
11 April 2024 at 12:30 IST
तमिलनाडु में लोग कह रहे हैं 'फिर एक बार मोदी सरकार', बोले PM
उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।'
11 April 2024 at 12:26 IST
भदोही सीट से विनोद कुमार बिंद को टिकट
बीजेपी ने 11वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने भदोही सीट से विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है। बिंद अभी मझवां सीट से विधायक हैं। मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट कट गया है।
Advertisement
11 April 2024 at 12:28 IST
सांसद मलूक नागर ने मायावती को बड़ा झटका दिया
बीजेपी सांसद मलूक नागर ने मायावती को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कुछ ही देर बाद मलूक नागर पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक दल(RLD) में शामिल हो गए।
11 April 2024 at 08:48 IST
रामपुर की रार ने अखिलेश को परेशानी में डाला
रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खान के बीच कलह और बढ़ती दिख रही है। बताया जा रहा है कि आजम खान के समर्थक बसपा की उम्मीदवार जीशान खान के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं। इधर, रामपुर से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्ला ने कहा है कि वो आजम खान को जेल में मनाने नहीं जाएंगे।
11 April 2024 at 08:45 IST
PM मोदी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड में बीजेपी के लिए चुनावी बिगुल फूकेंगे। पीएम मोदी की तीर्थनगरी ऋषिकेश में महारैली है, जहां से वो गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा संसदीय सीटों को साधेंगे।
11 April 2024 at 08:42 IST
पीएम मोदी राजस्थान के करौली में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वो करौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 09:02 IST