अपडेटेड 21 April 2024 at 10:42 IST
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की लगाई 'क्लास', बोले- 'मात्रा आती नहीं, विकास पर भाषण दे रहे हैं'
Bihar News: तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी के लोकसभा चुनाव में विकास पर दिए भाषण को लेकर चुटकी ली है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Prashant Kishor: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार और भी आक्रामक हो चुका है। राजनेताओं की तरफ से चल रहे शब्दवाण ने चुनावी मौसम का तापमान बढ़ा दिया है। खासकर बिहार में सियासत चरम पर है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तगड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव में विकास पर दिए भाषण को लेकर प्रशांत किशोर ने चुटकी ली है।
प्रशांत किशोर पिछले कुछ समय से जन सुराज पदयात्रा के सहारे बिहार की राजनीति में अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार की जदयू से लेकर राजद और कांग्रेस तक के लिए काम कर चुके प्रशांत किशोर अब लालू यादव के परिवार को घेर रहे हैं। बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए पीके कहते हैं- 'बिहार में नेता को भले विकास में ह्रस्व और दीर्घ की मात्रा लिखनी ना आती हो, मगर वो विकास पर लंबा-चौड़ा भाषण जरूर दे रहा है।'
'बिहार में नेता वही- जिसे ना भाषा, ना विषय का ज्ञान'
पीके कहते हैं- ‘बिहार में नेता वही है, जिसे ना भाषा का ज्ञान हो, ना विषय का ज्ञान हो। जो शर्ट के ऊपर गंजी पहने उसी को समाज जमीनी नेता मानता है। जो जीवन में कभी स्कूल नहीं गया, फेल हुआ और सबसे पिछली बेंच पर बैठा, वही यहां का नेता है। विडंबना देखिए कि वही बताता है कि विकास हो रहा है। नेता को भले विकास में ह्रस्व और दीर्घ की मात्रा लिखनी ना आती हो, मगर वो विकास पर लंबा-चौड़ा भाषण दे रहा है।’
Advertisement
'बिहार में 80 प्रतिशत लोग 100 रुपये नहीं कमाते हैं'
प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा- 'कुछ लोग कहते हैं कि दिन की मजदूरी 300 रुपया है? अगर किसी परिवार में एक आदमी को मजदूरी 300 रुपये मिली और उस परिवार में 5 सदस्य हैं तो हर सदस्य के दिन में 60 रुपये पड़ा। अगर महीने में सिर्फ 15 दिन मजदूरी मिली तो 1 व्यक्ति की प्रति आय सिर्फ 30 रुपये हुई।' प्रशांत किशोर का दावा है कि बिहार में 80 प्रतिशत लोग दिन में 100 रुपये नहीं कमाते हैं। सरकार के जो आंकड़े हैं वो जनता को बेवकूफ बनाने वाली बात है।'
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 10:42 IST