अपडेटेड 19 April 2024 at 19:53 IST

मतदान के दौरान भिवानी SDM ने बटोरी सुर्खियां, साफा पहनकर ऊंट गाड़ी में बैठ मतदाताओं को यूं लुभाया

हरियाणा के भिवानी जिला के तोशाम के एसडीएम ने अनोखे अंदाज में ग्रामीणों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

Follow : Google News Icon  
SDM Manoj Kumar
SDM Manoj Kumar | Image: Republic

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई दौरान कई अनोखी तस्वीरें और वीडियो में मतदान केंद्र से आई जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई। कहीं नई नवेली दुल्हन मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों से वोटिंग करने की अपील की तो कहीं 102 साल की बुजुर्ग महिला छड़ी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों को मतदान करने का महत्व समाझाया। हरियाणा के भिवानी जिला के तोशाम के SDM ने भी अनोखे अंदाज में लोगों से मतदान की अपील की।

भिवानी जिला के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी  मनोज कुमार दलाल अनोखे अंदाज में लोगों से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की। मनोज कुमार खुद साफा पहनकर ऊंट गाड़ी में सवार होकर गांव मिरान की गली-गली में लोगों से मतदान की अपील की।  इस दौरान उनके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

SDM ने अनोखे अंदाज में की मतदान की अपील

SDM मनोज कुमार के साथ आंगनवाड़ी साहिका और अन्य महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक व लोकगीत के माध्यम से लोगों को  मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी देने की अपील की। उनके इस अवतार को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ भी उमड़ी। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक व लोक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने से लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं।

नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए SDM

लोकगीत और नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाना अपने आप में अनोखा अंदाज था। अधिकारी ने कहा कि ऊंट गाड़ी की सवारी और लोकगीत के साथ मतदान की अपील वाकई लाजवाब और मतदाताओं का ध्यान खींचने वाला अभियान था।  उन्होंने लोगों से अपील की कि वे  बढ़-चढक़र मतदान करें और निर्वाचन के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Advertisement

बता दें भिवानी महेंद्रगढ़ हरियाणा राज्य के दस लोकसा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया। यह निर्वाचन क्षेत्र भिवानी जिले के बड़े हिस्से और पूर महेंद्रगढ़ को कवर करता है। बात करें हरियाणा विधानसभा की तो यहा सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होनी है,जो छठे चरण में 25 मई को होगी।

यह भी पढ़ें: बंगाल-असम में सबसे ज्यादा वोटिंग, बिहार और राजस्थान पिछड़े...देखिए शाम 5 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 19:53 IST