अपडेटेड 19 April 2024 at 11:38 IST

क्या बंगाल में पत्थरबाजी करके वोटर्स रोके गए? BJP ने दिखाए 'सबूत', चुनाव आयोग से शिकायत करेगी पार्टी

West Bengal: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट शामिल हैं।

Follow : Google News Icon  
stone pelting in Bengal
पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच झड़प की घटना। | Image: video grab

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। हालांकि चुनाव के लिए कुछ छुट-पुट घटनाओं की भी सूचना है। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरोप लगाए हैं कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया है।

बंगाल बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से 'X' पर एक वीडियो शेयर किया गया है। कई लोगों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी की है। बीजेपी की बंगाल इकाई का आरोप है, 'चुनाव आते ही पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा का साया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भी तृणमूल हिंसा की अशुभ उपस्थिति बनी हुई है। चांदमारी से लेकर अन्य जगहों पर ईंट-पत्थरों की बौछार से भयभीत मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया। तृणमूल की हार के डर से पनपे आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने ईसीआई से इन अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।'

पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर आज वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक समेत 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन सीटों से चुनावी मैदान में हैं।

इन तीनों लोकसभा सीटों पर 56.26 लाख लोग मतदान करने के पात्र हैं। तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। निर्वाचन आयोग ने 746 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है जिनमें से 391 जलपाईगुड़ी में, 196 कूचबिहार और 159 अलीपुरद्वार में हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वोट में आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति...अमित शाह ने की मतदाताओं से अपील
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 11:31 IST