अपडेटेड 17 February 2024 at 18:10 IST
कांग्रेस से नाता तोड़ सकते हैं Kamal Nath, बेटे नकुलनाथ के साथ BJP में जाने की अटकलें तेज
Lok Sabha Election News: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली में दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इसी बीच राहुल गांधी की यात्रा भी उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। इधर, INDI गठबंधन पर नीतीश कुमार ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन खत्म हो चुका है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

17 February 2024 at 14:06 IST
कांग्रेस से नाता तोड़ सकते हैं कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ जल्द ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकते हैं और बीजेपी के साथ जा सकते हैं। कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
17 February 2024 at 12:33 IST
हाथ से NCP भी गई और सिंबल भी... छलका Sharad Pawar का दर्द
एनसीपी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न खोने पर शरद पवार का कहना है, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि राजनीतिक पार्टी बनाने वालों को पार्टी से निकाला गया हो। इतना ही नहीं, पार्टी का चुनाव चिह्न भी छीन लिया गया। यह फैसला संविधान के अनुरूप नहीं है। हमने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हमें अपनी सार्वजनिक पहुंच बढ़ाने की जरूरत होगी।'
Advertisement
17 February 2024 at 11:28 IST
भारत मंडपम पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
17 February 2024 at 11:30 IST
INDIA गठबंधन खत्म हो गया: नीतीश कुमार
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के INDIA गठबंधन से दूर होने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, 'हमने तो बहुत कोशिश की थी। हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह (INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था। हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे।'
Advertisement
17 February 2024 at 11:25 IST
बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से
लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। बीजेपी ने 17-18 फरवरी को भारत मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है, जिसमें 11,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
17 February 2024 at 11:27 IST
बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में रैली की और इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। ओवैसी ने 'हम अधिक संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप (बिहार विपक्ष) भाजपा को नहीं रोक सकते। मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हमारे चार विधायकों का क्या हुआ? वे अब सारी विश्वसनीयता खो चुके हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि मजलिस को मजबूत करें, ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम PM मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें।'
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 11:31 IST