अपडेटेड 25 May 2024 at 13:55 IST
'पहले अपने देश को संभालें', पाकिस्तानी नेता पर भड़के केजरीवाल...फवाद चौधरी देने आए थे चुनाव पर ज्ञान
वोटिंग के बाद एक तस्वीर केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने रिपोस्ट करते हुए अपना समर्थन दिखाने की कोशिश की थी।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Arvind Kejriwal Vs Fawad Chaudhry: पाकिस्तानी नेता बार-बार भारत के लोकसभा चुनावों पर 'ज्ञान' दे रहे हैं। खासकर पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी भारत के चुनाव पर बारीकी से नजर बढ़ाए हैं और होशियारी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही 25 मई को छठे चरण के मतदान के बीच अरविंद केजरीवाल के वोट डालने को लेकर फवाद चौधरी ने ज्ञान बांटना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के इस पूर्व मंत्री की सारी होशियारी निकालकर रख दी।
दिल्ली में छठे चरण में सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। वो अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए गए थे। वोटिंग के बाद की एक तस्वीर को जब केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने रिपोस्ट करते हुए अपना समर्थन दिखाने की कोशिश की थी। इससे केजरीवाल भड़क गए और तुरंत फवाद चौधरी को जवाब दिया।
केजरीवाल ने लगाई फवाद चौधरी की क्लास
शुरुआत में अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- 'मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं।'
केजरीवाल के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें।'
Advertisement
इसके आगे केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब दिया। केजरीवाल ने लिखा- 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए।'
बेइज्जती कराने पर भी रुके नहीं फवाद चौधरी
इतनी बेइज्जती कराने के बावजूद फवाद चौधरी रुक नहीं। उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा- 'सीएम साहब! वास्तव में चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन आशा है कि आप उग्रवाद की सराहना करेंगे, चाहे वो पाकिस्तान में हो या भारत में। ये एक सीमाहीन मुद्दा है और सभी के लिए खतरनाक है, चाहे वो भारत हो या पाक हो। इसलिए कुछ विवेक के साथ हर किसी को चिंतित होना चाहिए। पाकिस्तान में स्थिति आदर्श से बहुत दूर है, लेकिन लोगों को जहां भी हों, बेहतर समाज के लिए प्रयास करना चाहिए।'
Advertisement
हालांकि अगली पोस्ट में फवाद चौधरी ने मुद्दा बदल लिया और वो भी हिंदू-मुस्लिम वाली सियासत पर उतर आए। फवाद ने आगे लिखा था- 'भारत में राजनेताओं का भाषण पाकिस्तान की आलोचना के बिना पूरा नहीं होता, जबकि पाकिस्तान में किसी को भी भारतीय राजनीति की परवाह नहीं है, ऐसा क्यों है? एक कारण ये हो सकता है कि पाकिस्तान मुस्लिम भारत के महत्व का पर्याय है और बीजेपी मुस्लिम विरोधी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान का उपयोग करती है?' याद होगा कि पिछले दिनों इन्हीं फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की भी तारीफ की थी।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 13:42 IST