अपडेटेड 24 May 2024 at 18:44 IST
ये बदला हुआ भारत है, जिसे तुमने अनपढ़ कहा वो तुमसे ज्यादा पढ़ा लिखा निकला- नड्डा का अखिलेश पर वार
जेपी नड्डा ने कहा कि आज आपको जानकर खुशी होगी कि पीएम मोदी ने भारत के सामर्थ को पहचाना और आज सब्जी वाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पर निशाना साधा।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछा,या 2 लाख गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोल दिया यही पढ़े-लिखे अनपढ़ अखिलेश यादव कहते थे कि भारत तो अनपढ़ों का देश है, इसका डिजिटलीकरण करके क्या करोगे, गांव में वाई-फाई क्या करेगा। आज आपको जानकर खुशी होगी कि पीएम मोदी ने भारत के सामर्थ को पहचाना और आज सब्जी वाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है। ये बदला हुआ भारत है जिसे तुमने अनपढ़ कहा वो तुमसे ज्यादा पढ़ा लिखा निकला।
सही बटन दबने से देश में विकास होता है- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आपकी उंगली में बहुत ताकत है। जब सही जगह बटन दबता है तो एम्स, मेडिकल कॉलेज, हाईवे, एग्रीकल्चर टेक्निकल यूनिवर्सिटी मिलती है। लेकिन गलत जगह बटन दबता है, तो बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ जाती है। ये आपके उंगली की ताकत है और इसे सही जगह इस्तेमाल करने की जरूरत है।
Advertisement
विपक्ष के लोग तुष्टिकरण करते हैं- जेपी नड्डा
विपक्ष के लोग तुष्टिकरण करते हैं और मोदी जी संतुष्टिकरण करते हैं। विपक्ष वाले लोगों को बांट कर वोटबैंक की राजनीति करते हैं, जबकि मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ कार्य करते हैं। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने हैं, एक-एक पंचायत में 50-50 घरों से भी ज्यादा घर बने हैं। आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी जी देश को 3 करोड़ नए आवास और देने वाले हैं।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 18:31 IST