अपडेटेड 10 March 2024 at 23:07 IST
'यूसुफ पठान गुजरात से या पश्चिम बंगाल से?', TMC की लिस्ट में बाहरी लोगों की मौजूदगी पर BJP का तंज
TMC के बाहरी उम्मीदवारों को लेकर BJP नेता अमित मालवीय ने कहा, उनकी (ममता) विभाजनकारी राजनीति शर्मनाक है, जो पश्चिम बंगाल को पीछे धकेल रही है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची उन लोगों से भरी हुई है जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहरी कहती हैं। BJP के पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, टीएमसी के बहरामपुर उम्मीदवार यूसुफ पठान गुजरात के बड़ौदा से हैं या पश्चिम बंगाल से हैं?
उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी की सूची उन लोगों से भरी हुई है जिन्हें ममता बनर्जी बाहरी कहती हैं। मालवीय ने कहा, उनकी (ममता) विभाजनकारी राजनीति शर्मनाक है, जो पश्चिम बंगाल को पीछे धकेल रही है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जो राज्य कांग्रेस प्रमुख और पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने 2022 का उपचुनाव TMC के टिकट पर जीता था
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को असानसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिन्हा ने टीएमसी प्रत्याशी के रूप में 2022 का लोकसभा उपचुनाव आसनसोल से जीता था। पूर्व क्रिकेटर और पार्टी के नेता कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जो 2019 में भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे। मालवीय ने कहा कि टीएमसी के कई उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि भाजपा से जुड़ी है और उन्होंने पूछा कि क्या पार्टी के पास अपने पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा, इनमें से शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बाहरी हैं। टीएमसी को मैदान में उतारने के लिए पर्याप्त धरती पुत्र नहीं मिले।
सुकांत मजूमदार ने भी कसा तंज
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने यूसुफ पठान को टिकट दिए जाने को लेकर कहा, 'TMC की सूची घोषित होने से ठीक आधे घंटे पहले अभिषेक बनर्जी ऐसे बयान दे रहे थे जैसे बीजेपी बंगाल विरोधी है। अब, जब उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, तो यह स्पष्ट है कि TMC बाहर से लोगों को ला रही है' मुझे नहीं पता कि कीर्ति आज़ाद और यूसुफ़ पठान बंगाली हैं, यूसुफ़ पठान गुजरात से हैं, और पीएम मोदी भी हैं, लेकिन उनके लिए, पीएम मोदी एक बाहरी व्यक्ति हैं... उनके (TMC) पास कोई उम्मीदवार नहीं है और इसलिए उन्होंने एक वर्तमान मंत्री को टिकट दिया है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 23:07 IST