अपडेटेड 2 March 2024 at 07:49 IST

Election News: बिहार के सुपरस्टार पवन सिंह को आसनसोल का टिकट क्यों देना चाह रही BJP? ये है बड़ी वजह

Pawan Singh: बिहार में पवन सिंह बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। ये वही गायक हैं जिन्होंने 'लॉलीपॉप लागेलु' गाना गाया था जिसकी गूंज विदेशों में भी सुनाई देती है।

Follow : Google News Icon  
Bhojpuri Actor Pawan Singh
Bhojpuri Actor Pawan Singh is likely to contest on BJP ticket from Asansol Lok Sabha constituency | Image: social media

Pawan Singh to Contest Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में 'मिशन 400' पार का लक्ष्य लेकर NDA सियासी मैदान में उतरने को तैयार है। गुरुवार को देर रात पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। अब बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह भी सियासी मैदान में उतरने वाले हैं।

सूत्रों की मानें तो पवन सिंह को बीजेपी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दे सकती है। बता दें कि इससे पहले भी भोजपुरी जगत के स्टार अभिनेता मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी के लिए चुनाव लड़ चुके हैं।

कहां से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह?

अब सवाल ये उठता है कि अगर पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें आसनसोल सीट देने की बात क्यों चल रही है। वो बिहार के रहने वाले हैं और उनका जन्म आरा जिला में हुआ है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि पवन को आरा सीट से ही उतारा जा सकता है, लेकिन अब कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है।

बता दें कि बिहार में एक्टर और सिंगर पवन सिंह बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। ये वही गायक हैं जिन्होंने 'लॉलीपॉप लागेलु' गाना गाया था जिसकी गूंज विदेशों में भी सुनाई देती है। आरा में बच्चा-बच्चा पवन सिंह का दीवाना है। लेकिन फिर उन्हें आसनसोल से टिकट देने की बात क्यों चल रही है?

Advertisement

आसनसोल में भिड़ेंगे बिहार के दो स्टार

दरअसल, पवन सिंह को बीजेपी आरा की जगह आसनसोल से इसलिए उतारना चाहती है ताकि वो TMC नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबला करें। इसका मतलब है कि बिहार के दो सुपरस्टार बंगाल में एक दूसरे का सामना करते दिख सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता दोनों में से किसे ज्यादा प्यार देती है।

आसनसोल सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ?

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो को उतारा था। हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया। TMC ने 2022 में आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए हुए उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया। उन्होंने भाजपा के अग्निमित्रा पॉल को करीब तीन लाख वोटों से हराया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार, दिल्ली में 3-4 सांसदों का कट सकता है पत्ता


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 07:00 IST