अपडेटेड 26 April 2024 at 08:56 IST
पप्पू यादव को मरवाने की कोशिश किसने की? पूर्णिया सीट पर 'महाभारत' को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुझपर बहुत दबाव बनाया गया। पुलिस प्रशासन से तंग करवाया गया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान जारी है। 26 अप्रैल को बिहार में भी 5 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें सबसे हॉट सीट पूर्णिया को माना जा रहा है। पूर्णिया से पप्पू यादव कांग्रेस से समर्थन मिलने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को सुबह-सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया।
पप्पू यादव ने एएनआई से बातचीत कर कहा कि मैंने पूर्णिया से बेटे की तरह चुनाव लड़ा है और यहां की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैंने पूर्णिया के लिए हस्तिनापुर की गद्दी छोड़ दी। लोग मेरी राजनीतिक हत्या करते थे. मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी जब्त कर ली।
कल भी मरवाने की साजीश हुई: पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुझपर बहुत दबाव बनाया गया। पुलिस प्रशासन से तंग करवाया गया, मेरी गाड़ी सीज कर ली गई और कल भी मरवाने की साजिश हुई, बिना किसी FIR के मेरी गाड़ी पकड़ ली गई और DM ने कहा कि कोर्ट चले जाओ। माफियाओं से धमकी और गाली मिली।
मुझे डर नहीं लगता
पप्पू यादव ने आगे कहा कि मुझे डर नहीं लगता, अगर डर लगता तो कभी मधेपुरा और सुपौल नहीं छोड़ता। जब कोरोना में 46 लाख लोग मर गए तब नहीं डरा तो अब कैसे। मैं पूरे बिहार के माफियाओं से अकेले लड़ने वाला व्यक्ति हूं। पूर्णिया के लिए मैंने हस्तिनापुर की गद्दी छोड़ दी और इस जगह को मैंने अपनी मां के रूप में चुन लिया है।
Advertisement
महाभारत की स्क्रिप्ट किसने लिखी?
लोकसभा चुनाव में पूर्णिया की टक्कर के बीच पप्पू यादव ने कहा कि महाभारत की ये स्क्रिप्ट पटना में लिखा गया, कांग्रेस से मेरी मुलाकात के बाद ये स्क्रिप्ट लिखी गई। उनकी जितनी हैसियत थी सब लगा दी लेकिन इस महाभारत की पूरी कथा पूर्णिया की जनता 4 जून को दिखाएगी और यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।
दूसरे चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान
असम- 5
बिहार- 5
छत्तीसगढ़- 3
जम्मू-कश्मीर- 1
कर्नाटक- 14
केरल- 20
मध्य प्रदेश- 6
महाराष्ट्र- 8
मणिपुर- 1
राजस्थान- 13
त्रिपुरा- 1
उत्तर प्रदेश- 8
पश्चिम बंगाल- 3
Advertisement
इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान, कहां से कौन उम्मीदवार, 2019 चुनाव में क्या थे नतीजे?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 08:56 IST