अपडेटेड 7 April 2024 at 10:51 IST

बंगाल में चुनाव,सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां पहुंचेंगी अगले सप्ताह,अधिकारी ने बताई EC की योजना क्या?

राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग 277 कंपनियों को तैनात करने की योजना बना रहा है।

Follow : Google News Icon  
Security in Elections
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में भेजी गईं केंद्रीय बल की कंपनी | Image: PTI-File Photo

Lok sabha Election 2024:  पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह केंद्रीय बलों की कुल 100 और कंपनियां पहुंचेंगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग 277 कंपनियों को तैनात करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में इस समय केंद्रीय बलों की 177 कंपनियां तैनात हैं।

बंगाल की 42 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा क्षेत्रों- कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में मतदान होगा। यह चुनाव भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव बताया जा रहा है। जिसकी अवधि कुल 44 दिन की है।

बंगाल में कहां-कहां , कब चुनाव?

पहले चरण (19 अप्रैल) में कूच बिहार अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी की सीटें, दूसरे चरण (26 अप्रैल) में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट, तीसरे चरण (7 मई) में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान होगा। वहीं चौथे चरण (13 मई) में  बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल,  भोलपुर और बीरभूम में वोट पड़ेंगे। पांचवें चरण (20 मई) में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में जबकि छठे चरण में (25 मई) तामलुक, कांठी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णपुर में मतदान होगा। सातवें और आखिरी चरण (1 जून) में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में मत डाले जाएंगे।

Advertisement

2019 का चुनावी रिजल्ट?

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। यहां पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 42 में से 22 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस बंगाल में महज 2 सीटें पाने में ही सफल रही । बीते चुनाव की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ा है। बीजेपी को 40.6 प्रतिशत वोट मिले थे। 

(पीटीआई इनपुट)

Advertisement

ये भी पढ़ें- AAP की इंटरनेशनल रणनीति! केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश-विदेश में सामूहिक उपवास

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 10:51 IST