अपडेटेड 19 April 2024 at 15:37 IST
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।’’
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं।
Advertisement
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जलपाईगुड़ी से उम्मीदवार देबराज बर्मन ने मतदान के पहले घंटे में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि वह दिनभर में विभिन्न बूथ का दौरा करेंगे।
इन तीन सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान करने के पात्र हैं। तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
Advertisement
निर्वाचन आयोग ने 746 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है जिनमें से 391 जलपाईगुड़ी में, 196 कूचबिहार और 159 अलीपुरद्वार में हैं।
इस बीच, केंद्रीय बल के जवान कुमार नीलू की बृहस्पतिवार रात को मौत हो गयी। वह कूचबिहार में माथाभांगा के बेलतला में एक मतदान केंद्र में तैनात था।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह बिहार से था और त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) का हिस्सा था। उसने नाक और मुंह से खून निकलने की शिकायत की और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 10:25 IST