अपडेटेड 26 March 2024 at 22:26 IST

यूपी में BJP ने तनातनी वाली सीटों पर अभी तक नहीं खोले अपने पत्ते, ये है 12 सीटों की संभावित लिस्ट

Lok Sabha elections 2024 : बीजेपी 12 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर सकती है। इन 12 सीटों में 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

Follow : Google News Icon  
BJP possible list
बीजेपी की संभावित लिस्ट | Image: Republic

Lok Sabha elections 2024 : लोकसभा चुनाव में बीजेपी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। बीजेपी ने अभी तक 405 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, लेकिन तनातनी वाली सीटों पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यूपी में 12 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, जिन सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची रोकी है, वहां चुनाव दूसरे चरण के बाद होने हैं।

बीजेपी इन 12 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर सकती है। इन 12 सीटों में 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा के सांसद हैं। बसपा के सांसद अफजाल अंसारी अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हो चुके हैं, रायबरेली से बीजेपी और कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

बीजेपी की संभावित लिस्ट

  1. गाजीपुर- मनोज सिन्हा या उनके बेटे को टिकट
  2. कैसरगंज- बृजभूषण शरण सिंह या केतकी सिंह को टिकट
  3. फिरोजाबाद- हरिओम यादव, पूर्व विधायक
  4. मैनपुरी- आर.के.एस भदौरिया
  5. देवरिया- रमापति राम त्रिपाठी, सांसद
  6. बलिया- नीरज शेखर, राज्यसभा सांसद
  7. कौशांबी- विनोद सोनकर, सांसद
  8. रायबरेली- मनोज पाण्डेय, विधायक
  9. प्रयागराज- संजय मिश्रा, पूर्व ED डायरेक्टर, नीलम करवरिया, रीता बहुगुणा जोशी, सांसद
  10. भदोही- राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद
  11. मछली शहर- विद्या सागर सोनकर, पूर्व सांसद MLC या बी.पी सरोज, सांसद
  12. फूलपुर- केशरी देवी पटेल, सांसद या नरेन्द्र पटेल

किसी सीट पर कब चुनाव

इन 12 सीटों पर तीसरे चरण से मतदान शुरू होना है। तीसरे चरण में फिरोजाबाद, मैनपुरी लोकसभा में मतदान होगा। पांचवें चरण में रायबरेली, कौशांबी और कैसरगंज में मतदान होगा। छठवें चरण में फूलपुर, प्रयागराज, मछलीशहर और भदोही में चुनाव होना है। इसके बाद सातवें चरण में देवरिया, बलिया और गाजीपुर में चुनाव है।

अभी तक 405 उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपनी 6 लिस्ट में 405 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 2 मार्च को 195 प्रत्याशी का ऐलान किया था। इसके बाद 13 मार्च को जारी हुई दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों को टिकट मिला था। 21 मार्च को जारी हुई सूची में 9 और 22 मार्च को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई थी। पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवार और अब छंठी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर कांग्रेस का पहली बार आया पॉजिटिव रिएक्शन, किस नेता ने कहा- ऐसी टिप्पणी ठीक नहीं
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 March 2024 at 22:26 IST