अपडेटेड 3 June 2024 at 20:17 IST
UP Counting : यूपी में 81 जगह होगी काउंटिंग, चप्पे-चप्पे पर तैनाती; CCTV समेत थ्री-टायर सिक्योरिटी
UP Vote Counting : लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, बात करें उत्तर प्रदेश की तो चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात...
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

UP Vote Counting : लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। उत्तर प्रदेश में 180 लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीट के उपचुनाव की काउंटिंग कल यानी मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
बता दें उत्तर प्रदेश में 7 पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) और 68 जनपदों में कुल 81 स्थानों पर काउंटिंग की जाएगी। वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग सेंटरों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
काउंटिंग स्थल पर कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स
सुरक्षा के मद्देनजर काउंटिंग स्थल पर 93 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीएपीएफ (CAPF) और पीएसी (PAC) की कंपनियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों, अफवाहों के खण्डन और सत्यता की जानकारी कर कार्रवाई के लिए हर पुलिस कमिश्नरेट और जनपद में सोशल मीडिया टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी।
ये जानकारी लोक भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह (Additional Chief Secretary (Home)) दीपक कुमार और डीजीपी (DGP) प्रशांत कुमार ने दी है। इस दौरान सूचना और जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisement
CCTV से लैस किये गये सभी काउंटिंग सेंटर
अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बने काउंटिंग स्थलों की CCTV के जरिए निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही काउंटिंग स्थल पर मीडिया गैलरी (Media Gallery) का भी निर्माण किया गया है, जिसके प्रभारी सूचना अधिकारी भी वहां होंगे, जो समय-समय पर पत्रकारों को काउंटिंग हॉल का भ्रमण कराएंगे।
डीजीपी ने बताया कि काउंटिंग स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 81 स्थानों पर 160 आयुक्त और अपर पुलिस अधीक्षक, 476 सहायक पुलिस आयुक्त, 2248 निरीक्षक, 12,883 उपनिरीक्षक, 20,876 महिला कांस्टेबल, 50,697 कांस्टेबल और 6149 होमगार्ड को तैनात किया गया है।
Advertisement
काउंटिंग सेंटरों में त्रिस्तरीय (Three-Tier) सुरक्षा व्यवस्था
इसके साथ ही सीएपीएफ की 145 और पीएसी की 102 कंपनियां तैनात की गयी हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से काउंटिंग सेंटरों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके तहत प्रथम घेरे (इनर मोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ, द्वितीय घेरे (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी और जनपदीय पुलिस बल और तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) की सुरक्षा व्यवस्था जनपदीय पुलिस बल के साथ बाकि अनुपूरक बलों द्वारा सुनिश्चित की गयी है। तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) के 100 मीटर दूरी का दायरा स्टेरीलीज रखा गया है।
कुछ काउंटिंग स्थलों पर खास निगरानी
डीजीपी ने बताया कि केंद्र पर ऑथराइज्ड लोगों को ही एंट्री दी जायेगा। प्रवेश करते वक्त प्रत्येक व्यक्ति को डीएफएमडी, एचएचएमडी द्वार फ्रिस्किंग और चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। इस दौरान आपत्तिजनक वस्तु, सामग्री ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। महिलाओं की चेकिंग और फ्रिस्किंग उनकी निजता को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जायेगी।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद, दिल्ली की झुलसाने वाली गर्मी में लाभार्थियों को ऐसे मिलेगा राशन
काउंटिंग स्थल पर और भी खास इंतजाम
वहीं काउंटिंग स्थल के आस पास जाम न लगे इसको लेकर भी खास इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियां, एम्बुलेंस, डॉक्टरों का दल और अतिरिक्त क्यूआरटी के साथ रिजर्व टीमों की व्यवस्था भी की गयी है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के संवेदनशील स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस और रिजर्व क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है।
वहीं इन स्थानों पर यूपी 112 के पीआरवी वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। इसके अलावा डीजीपी ने बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए काउंटिंग स्थल पर पर्याप्त पीने के पानी और छाया रहे इसके लिए खास प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 19:22 IST