Updated March 28th, 2024 at 15:40 IST

आंध्र प्रदेश में चुनावों की निगरानी के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव निकाय के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।

Edited by: Rupam Kumari
Election Commission | Image:ANI
Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने चुनाव निकाय के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तीन सेवानिवृत्त नौकरशाहों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी राम मोहन मिश्रा को विशेष सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दीपक मिश्रा को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और नीना निगम को विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नीना निगम सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं।

Advertisement

मीणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "ये तीनों विशेष पर्यवेक्षक आज निर्वाचन आयोग के कार्यालय में एक बैठक में भाग ले रहे हैं, और वे अगले सप्ताह से राज्य का दौरा करेंगे तथा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।"

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करना और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रलोभनों को खत्म करना उनकी जिम्मेदारियों में शामिल है। इसके अलावा, पर्यवेक्षक अपने सुझाव और अनुभव साझा करने के लिए आयोग की बैठकों में भाग लेंगे। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 संसदीय सीट के लिए 13 मई को मतदान होने हैं। मतों की गिनती चार जून को होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में कांग्रेस को झटका, 1 पूर्व सांसद और 2 पूर्व विधायक BJP में शामिल

 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 15:40 IST

Whatsapp logo