अपडेटेड 21 March 2024 at 17:52 IST

Tamil Nadu: लोकसभा की 19 सीटें, जहां होगा DMK और AIADMK में होगा भीषण रण

Lok Sabha Election: तमिलनाडु में 39 सीटों में से अन्नाद्रमुक कुल 32 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सत्तारूढ़ दल द्रमुक 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Follow : Google News Icon  
DMK Leader MK Stalin and AIADMK Leader K Palaniswami
डीएमके नेता एमके स्टालिन और एआईएडीएमके नेता ई पलानीस्वामी | Image: Facebook/File

Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा। हालांकि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और विपक्षी ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का एक दूसरे के साथ 19 लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला है। इन सीट में चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, कांचीपुरम (अनुसूचित जाति), अरक्कोणम, आरणी, सलेम, इरोड, थेनी, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, तूत्तुक्कुडि, श्रीपेरुमबुदुर, वेल्लोर, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलई, कल्लाकुरिची और पेरम्बलुर शामिल हैं।

द्रमुक की सहयोगी कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके) सत्तारूढ़ दल के ‘उगते सूरज’ चिन्ह पर नमक्कल सीट से चुनाव लड़ेगी। इस तरह उन सीट की संख्या 19 हो जाती है जहां द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच सीधी लड़ाई है। नमक्कल सीट से केएमडीके ने एस. सूर्यमूर्ति को मैदान में उतारा है, जबकि अन्नाद्रमुक ने इस सीट से तमिझमानी को टिकट दिया है। ये दोनों अपने अपने दलों के पदाधिकारी हैं।

32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है AIADMK

अन्नाद्रमुक ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की। पलानीस्वामी ने 20 मार्च को जारी पहली सूची में 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अन्नाद्रमुक कुल 32 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसने सहयोगी देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके), पुतिया तमिझगम और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) को सात निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किए हैं। तमिलनाडु में 39 लोकसभा क्षेत्र हैं।

यह भी पढ़ें: तो आनंद शर्मा ने जातीय जनगणना के बहाने खोल दिया राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा? किया इंदिरा का जिक्र

Advertisement

21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है DMK

सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले दिन द्रमुक ने राज्य की 39 में से 21 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। पार्टी ने राज्य की शेष 18 सीटें कांग्रेस, वामपंथी दलों और वीसीके सहित अन्य सहयोगियों को आवंटित की हैं।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
 

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 17:52 IST