अपडेटेड 27 March 2024 at 12:23 IST
मंडी मांडव्य ऋषि की भूमि...आपने देवभूमि की बेटी का अपमान किया; सुप्रिया को जयराम ठाकुर की नसीहत
सुप्रिया श्रीनेत की भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर कथित टिप्पणी पर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रिएक्ट किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Supriya Shrinate Comment Row: मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से की गई कथित अभद्र पोस्ट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता और सूबे के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रिएक्ट किया है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और देवभूमि की बेटी का अपमान करार दिया है।
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने सुप्रिया को मंडी का इतिहास भी समझाया है।
'मंडी' का अर्थ समझाया
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आगे कहा- 'मंडी' का मतलब वह नहीं है जो उन्होंने कहा है...यह मांडव्य ऋषि की भूमि है...ऋषि मांडव्य के नाम पर इसका नाम 'मंडी' रखा गया है... मंडी की बेटी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद हर कोई आक्रोशित है। देवभूमि की बेटी का अपमान है ये... गुस्से को जाहिर करने के लिए लोगों ने अपनी-अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है...सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट हटा दी, लेकिन जिस तरह से अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट का जिक्र किया वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
कोई एक्टर या कद्दावर प्रतिभा पर ही दांव
स्पष्ट है कि भाजपा की ओर से मैदान में रनौत होंगी लेकिन उनके सामने कौन होगा? क्या इस सीट की मजबूत दावेदार प्रतिभा सिंह या फिर एक्टर बनाम एक्टर की सोच के साथ कांग्रेस उम्मीदवार को उतारेगी?अफवाहों का बाजार गर्म है। चर्चाएं तेज हैं कि कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल की ही बेटी अभिनेत्री यामी गौतम धर को टिकट सौंपा जा सकता है। फिलहाल इसे अफवाह ही करार दिया जा रहा है। लगभग तय है कि कांग्रेस की ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 12:01 IST