Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 10:21 IST

बारामती में ननद भाभी का आमना सामना! नॉमिनेशन भरेंगी सुनेत्रा-सुप्रिया; NCP प्रत्याशी बोलीं-बड़ा दिन

बारामती में आज सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले एनसीपी प्रत्याशी पति अजीत पवार संग मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की।

Reported by: Kiran Rai
Political Shake-Up: Ajit Pawar Wife Sunetra Against Supriya Sule
बारामती में नॉमिनेशन, आमने सामने होंगी भाभी सुनेत्रा पवार और ननद सुप्रिया सुले | Image:Republic
Advertisement

Sunetra Vs Supriya:  सुनेत्रा पवार पहली बार चुनावी समर में उतर रही हैं। उनके सामने ननद सुप्रिया सुले होंगी। जो पिता शरद पवार की विरासत लंबे समय से संभालती आई हैं। सुप्रिया और सुनेत्रा बारामती सीट से दोनों नामांकन दाखिल करेंगी।

एनसीपी उम्मीदवार नामांकन भरने से पहले पति अजीत पवार संग पुणे स्थित श्रीमंत दगडुसेठ हलवाई गणपति मंदिर पहुंची।

Advertisement

नामांकन से पहले बप्पा के द्वार

सुनेत्रा पवार पहली बार किसी चुनाव में उतरी हैं। यहीं से सुप्रिया सुले भी लड़ाई लड़ रही हैं। दोनों का आमना सामना तय है। इससे पहले भाभी सुनेत्री बप्पा के दरबार पहुंची। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बोलीं-  "आज मेरे लिए बड़ा दिन है। मैं फॉर्म भरने जा रही है। इसलिए हम भगवान के पास आए थे, प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया।"

Advertisement

पवार परिवार का गढ़

सुप्रिया सुले सीटिंग एमपी हैं और 57 साल से ये पवार फैमिली का गढ़ रही है। 1967 में पहली बार शरद पवार ने विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया और जीत हासिल की। फिर वो 1990 तक विधानसभा चुनाव विरोधियों को परास्त करते रहे। इसके बाद 1991 से लेकर 2004 तक सिनीयर पवार जीतते रहे। 2009 में बेटी के हाथों में विरासत सौंप दी। तब से सुप्रिया जीतती आई हैं।

शक्ति प्रदर्शन से परहेज- अजीत पवार  

दर्शन के बाद अजीत पवार बोले- "मैंने भगवान बप्पा से प्रार्थना की है कि जब पीएम मोदी तीसरी बार चुने जाएंगे तो महाराष्ट्र से एक बड़ा योगदान होना चाहिए और महाराष्ट्र से अधिकतम महायुति उम्मीदवार निर्वाचित होंगे। हमने तय किया है कि जब भी महायुति का कोई उम्मीदवार दाखिल करेगा उनके नामांकन के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहने की कोशिश करेंगे, हमने आज सभी को उपस्थित रहने के लिए बुलाया है लेकिन 'शक्ति दर्शन' जैसा कुछ नहीं है। "

Advertisement

ये भी पढ़ें- वो यादगार चुनाव, जब राजनारायण ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में घुसकर तत्कालीन PM इंदिरा को दी थी मात

 

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 09:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo