अपडेटेड 18 March 2024 at 20:46 IST
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की EVM पर आई प्रतिक्रिया, कहा- भले ही सही हो लेकिन...
दरअसल इंडी गठबंधन की अगुवई में रविवार (17 मार्च) को राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा की थी जिसमें इंडी गठबंधन के सभी नेताओं ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

देश में लोकसभा चुनावों का ऐलान होते ही सियासी पार्टियों ने बिसात बिछा दी है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियां जनता को लुभाना चाहती हैं और इसके लिए वो एक दूसरी पारटियों पर तंज कसने या बयानबाजी करने से भी बाज नहीं आ रही हैं। अभी हाल में ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एक बयान दिया था जिस पर अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से बातचीत तो उन्होंने भी ईवीएम मशीन को लेकर अपना पक्ष रखा है।
दरअसल इंडी गठबंधन की अगुवई में रविवार (17 मार्च) को राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा की थी जिसमें इंडी गठबंधन के सभी नेताओं ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे, जिसको लेकर अब समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'EVM को लेकर लोगों में असमंजस है... भले ही EVM सही हों लेकिन फिर भी गांवों और शहरों में लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से ही चुनाव हों...'।
इंडी गठबंधन के नेताओं ने कहा EVM का डर
रविवार को शिवाजी पार्क में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो ईवीएम के बिना चुनाव नहीं जीत सकते हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से इस बात का अनुरोध किया कि वो हमें ईवीएम मशीन दिखाएं और हमारे विशेषज्ञों को भी वो मशीन दिखाएं लेकिन उन्होंने हमें वो मशीन दिखाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से विपक्षी दल ईवीएम को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहें है।
वायरल हो रहा राहुल गांधी का वीडियो
दरअसल रिपोर्टर ने जब डिंपल से राहुल गांधी के बयान 'राजा की जान तोते में है' को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तह सपा सांसद डिंपल यादव ने ईवीएम को लेकर अपने विचार रखे। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक बयान का वीडियो जारी हुआ है जिस लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि राजा (पीएम मोदी) की जान तोते (अडाणी) में है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर मजे ले रहे हैं। कुछ फैक्ट चेक वेबसाइट इस वीडियो को 31 अक्टूबर 2023 का वीडियो मान रही है जिसमें काट-छांट कर लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 20:46 IST