Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 15:05 IST

PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेगा ये कॉमेडियन, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताई 'मन की बात'

श्याम रंगीला को हम एक कॉमेडियन के तौर पर जानते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज जिसमें वो पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करते हुए दिखाई देते हैं।

Reported by: Ravindra Singh
shyam-rangeela
श्याम रंगीला | Image:Facebook - shyam-rangeela
Advertisement

Shyam Rangeela Contest Election from Varansi: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव लड़ते हैं। अबकी बार उनके खिलाफ अपनी बातों से गुदगुदाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला भी हुंकार भरते हुए नजर आएंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। ये बात खुद श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कही है। इस वीडियो में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने खुद ऐलान किया है कि वो पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। इस वीडियो में श्याम रंगीला ने ये भी बताया है कि वो क्यों चुनाव में उतर रहे हैं।  

श्याम रंगीला ने इस वीडियो में ये भी बताया है कि वो जल्द ही वाराणसी आएंगे और वहां से नामांकन दाखिल करेंगे। श्याम रंगीला ने अपनी इस पोस्ट में हैश टैग श्यामरंगीला फॉर वाराणसी भी लिखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्याम रंगीला ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'मैं यहां अपने मन की बात करने आया हूं। आप सभी लोगों के मन में एक सवाल होगा कि क्या मैं सही बोल रहा हूं? कहीं मैं आपसे मजाक तो नहीं कर रहा हूं लेकिन ये मजाक नहीं है मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने आ रहा हूं।'

Advertisement

इंदौर और सूरत के दिए उदाहरण

श्याम रंगीला ने आगे कहा, 'अब आप के दिमाग में ये सवाल भी होगा कि आखिर मुझे चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? तो मैं आपको बता दूं कि भई लोकतंत्र है यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है। पिछले दिनों सूरत, चंडीगढ़ और इंदौर में जो कुछ हुआ कहीं वाराणसी में भी वैसा ही न हो जाए। अगर कोई व्यक्ति किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको वोट देने का हक है। मुझे डर है कि वाराणसी में भी कहीं ऐसा ही न हो जाए।'

 

वाराणसी की जनता मुझे बुला रही

श्याम रंगीला ने अपने वीडियो में आगे कहा कि वाराणसी की जनता मुझे बुला रही है। मुझे यहां से इतना प्यार मिला है इस बात का अंदाजा मुझे तब मिला जब मैंने यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस ऐलान के बाद मुझे वाराणसी के लोगों से ढेर सारा प्यार मिला है और मैं इससे बहुत उत्साहित हूं। अपने उत्साह को बनाए रखने के लिए जल्दी ही वाराणसी आ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित तो हैं लेकिन वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं इस लिए उन्हें वाराणसी की जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कैसे नामांकन दाखिल होता है वहां कैसे काम करते हैं इन सब के लिए मुझे आप की जरूरत होगी।

Advertisement

कौन हैं श्याम रंगीला?

श्याम रंगीला को हम एक कॉमेडियन के तौर पर जानते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज जिसमें वो पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करते हुए दिखाई देते हैं। श्याम राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं वो पीलीबंगा तहसील के मानकथेरी गांव के निवासी हैं। श्याम का जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था इनका असली नाम श्याम सुंदर है। श्याम अपने स्कूल के दिनों से कॉमेडी किया करते थे और उन्हें लोगों की मिमिक्री करने का महारथ भी हासिल था। श्याम ने अपने इसी हुनर की वजह से द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टीवी शो से दर्शकों के दिलों में दस्तक दी। इस शोक के बाद वो देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए। साल 2022 में श्याम ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हाजीपुर सीट पर नामांकन से पहले भावुक हुए चिराग पासवान

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 15:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo