Updated April 19th, 2024 at 14:52 IST

संजय राउत के बिगड़े बोल, BJP उम्मीदवार नवनीत राणा को कहा- 'नाची-पिशाचिनी', बवाल होना तय है

संजय राउत ने अमरावती संसदीय क्षेत्र में मंच से जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी।

Reported by: Ravindra Singh
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने की बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पर अपमानजनक टिप्पणी | Image:PTI
Advertisement

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव शुरू होने से एक दिन पहले ही उन्होंने अमरावती से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नवनीत राणा को लेकर विवादित बयान दे दिया है। गुरुवार (18 अप्रैल) को संजय राउत कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने के लिए अमरावती संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। यहां पर मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने नवनीत राणा को 'नाची' और पिशाचिनी कह दिया। 'नाची' का मतलब नाचने वाली (डांसर) होता है।

गुरुवार को संजय राउत ने कांग्रेस के समर्थन में मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'यह लड़ाई कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े और उस तथा कथित डांसर के बीच नहीं है, बल्कि यह लड़ाई महाराष्ट्र और नरेंद्र मोदी के बीच है। यह लड़ाई मोदी और उद्धव ठाकरे, मोदी और शरद पवार और मोदी और राहुल गांधी के बीच की है।

Advertisement

विवादित बयानों से मीडिया की खबरों में बने रहते हैं संजय राउत

ऐसा नहीं है कि शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने पहली बार कोई विवादित बयान दिया हो। इसके पहले भी कई बार उन्होंने विवादित टिप्पणियां की हैं जिसकी वजह से वो मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। रैली में जनता को संबोधित करते हुए राउत ने आगे कहा, नवनीत राणा ने मातोश्री और हिंदुत्व के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया है ऐसे में मैं जनता से ये अपील करता हूं कि नवनीत राणा को अमरावती से चुनाव हरवाएं ये शिवसैनिकों का नैतिक कर्तव्य है। दरअसल, अभी लगभग एक-डेढ़ साल पहले नवनीत राणा ने बाला साहब ठाकरे परिवार के आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दी थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः MP: पहले चरण में 6 सीट पर 88 उम्मीदवार, 1.13 करोड़ मतदाता करेंगे वोट

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 14:42 IST

Whatsapp logo