अपडेटेड 15 March 2024 at 18:40 IST
BREAKING: सपा ने जारी की नई लिस्ट, TMC को दी भदोही सीट, जानिए कौन कहां से उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में 6 सपा उम्मीदवारों के अलावा एक सीट टीएमसी के लिए छोड़ी गई है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Samajwadi Party 4th list For LokSabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में 6 सपा उम्मीदवारों के अलावा एक सीट टीएमसी के लिए छोड़ी गई है।
समाजवादी पार्टी ने चौथी लिस्ट में 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें बिजनौर, नगीना, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, लालगंज शामिल हैं। वहीं भदौही सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।
सपा की चौथी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
- बिजनौर- यशवीर सिंह
- नगीना - मनोज कुमार
- मेरठ - भानू प्रताप सिंह
- अलीगढ़ - बिजेंद्र सिंह
- हाथरस- जसबीर बाल्मिक
- लालगंज- दरोगा सरोज
- भदौही- टीएमसी के लिए
इससे पहले तीसरी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। तीसरी लिस्ट में सपा ने चौंकाते हुए बदांयू सीट से धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। सपा की तीसरी लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव के अलावा कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरेन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया।
Advertisement
सपा ने अब तक 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान लिया
बता दें कि अबतक अपनी चार लिस्ट में समाजवादी पार्टी कुल 37 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। अपनी पहली लिस्ट में सपा ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। तीसरी लिस्ट में 5 और उम्मीदवारों को पार्टी ने चुनाव लड़ने का टिकट दे दिया है। वहीं चौथी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 18:13 IST