अपडेटेड 13 April 2024 at 18:21 IST

नीतीश कुमार के कामों का क्रेडिट लेने में लगी RJD, 15 साल में लालू ने कितनी नौकरी दीं- सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
Samrat Choudhary on Lalu Prasad Yadav
डिप्टी CM सम्राट चौधरी का पूर्व सीएम लालू यादव पर हमला | Image: PTI

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है। सभी सियासी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है।

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 15 साल तक लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी? जब नीतीश कुमार का शासन रहा तो लगभग 7.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है। राजद ने नेता क्रेडिट लेने में लगे हुए है। राजद को पहले अपना आइना देखना चाहिए तब दूसरों के लिए बोलना चाहिए।

आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र

राजद ने लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणापत्र जारी कर दिया है। 24 वायदों वाला परिवर्तन पत्र जारी करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया। दावा किया कि बेरोजगारी को दूर करने का संकल्प इस पत्र में दिखता है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया। राजद ने इसे परिवर्तन पत्र का नाम दिया है।

Advertisement

1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी सहित 24 वादे

इसमें तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण,  1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, 1लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, गरीब महिला के परिवार को सालाना 1 लाख की सहायता, ओपीएस समेत 24 वायदों की पोटली है। वायदों की पोटली में बिहार के लिए 4 प्रमुख घोषणाएं हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी पर TMC ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप, कहा- ये हार का डर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 18:14 IST