अपडेटेड 10 April 2024 at 20:41 IST
एक कांटे वाली मछली खाकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, नवरात्रि के पहले दिन शेयर किया वीडियो
राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के गले में एक कांटे वाली मछली फंस गई है!सोशल मीडिया पर चेचरा के कारण ट्रोल किए जा रहे
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Tejashwi Consuming Fish: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया। नवरात्र के पहले दिन। वीडियो एक दिन पहले का था लेकिन टाइमिंग लोगों को पसंद नहीं आई। अपनी मसरूफियत बताते हुए प्रचार के दौरान आसमान में कैसे जरूरी काम निपटाते हैं इसकी झलक दिखाए।
तेजस्वी हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच करते दिख रहे हैं। इस दौरान वो मछली की एक वैराइटी को बड़े सलीके से समझाते देखे जा सकते हैं। पत्तल में मिर्च, प्याज और रोटी भी रखी हुई है।
वीडियो में दिखा क्या-क्या?
आसमान में उड़ान भरते तेजस्वी बता रहे हैं कि सहनी घर से खाना लाए हैं। तेजस्वी कह रहे हैं कि हम लोगों ने आज दिनभर प्रचार किया है। हमारे साथ मुकेश सहनी भी हैं। यही 10 से 15 मिनट हमें लंच करने का समय मिला है। तेजस्वी यादव आगे कहते हैं कि मछली कौन सी है इसकी क्या खासियत है। इसके बारे में मुकेश सहनी बताएंगे। सहनी कहते हैं कि यह मछली मिथिलांचल और कोसी में पाई जाती है। इसका नाम चेचरा है...यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले समय में हम लोग 40 की 40 सीटें जीतेंगे।
बिहारी स्टाइल है ये- तेजस्वी यादव
तेजस्वी एक एक कर कुछ बोतल निकालकर दिखाते हुए कहते हैं इसमें बेल, तरबूज, सत्तू और मट्ठा है क्योंकि इन दिनों गर्मी बहुत है लू चल रही है । फिर कहते हैं ये बिहारी स्टाइल है। ठेठ बिहारी ऐसे ही चलता है... गर्मी बहुत ज्यादा है। इसलिए हम लोग अपने साथ सत्तू, मट्ठा साथ लेकर चलते हैं ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो। इस वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024।
Advertisement
होने लगे ट्रोल
चैत्र नवरात्र के पहले दिन इस तरह का वीडियो नेटिजन्स को पसंद नहीं आया। बोले- नवरात्र से इन्हें कोई मतलब नहीं एक दिन पहले यह महाशय मछली खा रहे थे। तो कुछ ने कहा है नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी, और बड़ी शान से वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है।
एक यूजर ने लिखा है- आसमान में भोजन और जमीन पर चार। किसी ने लिखा है इसी तरह नौकरी के बदले जमीन लेकर नेता हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं जनता इधर उधर रोजगार के तलाश में भटक रही है। नेताओं की मौज है। किसी ने लिखा है- घनघोर पापी इस चैत्र माह नवरात्र भी शुरू हो गए और ज्ञान तक नहीं है कि क्या खाना चाहिए और क्या करना चाहिए ! एक शब्द में कहे तो तेरा बुरा समय शुरू है। जया मां जगत जननी। तेजस्वी यादव ने वीडियो में तारीख साफ लिखी है। उन्होंने बताया है कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है। नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई है।
ये भी पढ़ें- लालू की दोनों बेटियां कर रहीं धुआंधार प्रचार, CM नीतीश बोले- कुछ ना होगा, उन्होंने कोई काम नहीं किया
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 08:47 IST