अपडेटेड 4 June 2024 at 20:02 IST
'नीतीश कुमार INDI गठबंधन में आएंगे...',पाटलीपुत्र से मीसा की जीत पर गदगद तेज प्रताप ने दिया ये जवाब
मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से आखिरकार जीत गईं। भाई तेजप्रताप ने जश्न में डूबे थे लेकिन जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो...
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Tej Pratap reacts On Nitish: मीसा भारती दो बार से जीत नहीं पा रही थीं। तीसरी बार अपने चाचा रामकृपाल यादव के खिलाफ पाटलिपुत्र सीट से लड़ीं और बीजेपी उम्मीदवार को बड़ा झटका दिया। उनकी जीत की हैट्रिक का सपना तोड़ दिया। पाटलिपुत्र में राजद समर्थक गदगद हैं और भाई तेज प्रताप भी। अकसर बहन के साथ चुनाव प्रचार में दिखने वाले लालू प्रसाद यादव के बेटे ने बड़ी बहन की जीत को जनता की जीत बताया।
इससे पहले मीसा ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा था कि ये जीत पाटलिपुत्र की जनता, महिलाओं, युवाओं की जीत है। दावा किया था कि तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में जो काम किया उस पर लोगों ने विश्वास दिखाया। उनसे भी नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया था तो इशारों इशारों में अफवाहों को हवा दे दी।
तेज प्रताप बोले जीतना तय था
बहन की जीत से तेज प्रताप खासे खुश हैं। उन्होंने इसका श्रेय भी मीसा की मेहनत को दिया। बोले- ''मीसा भारती को जीतना तय था, उन्होंने बहुत मेहनत की और उन्हें लोगों का प्यार मिला...जिस तरह से वे (बीजेपी) हर जगह जा रहे थे और '400 पार' कह रहे थे, यह पहले से ही स्पष्ट था, वे 280 तक भी नहीं पहुंचे हैं...एग्जिट पोल हमेशा ऐसी चीजें दिखाते हैं।"
नीतीश पर सवाल पूछा तो दिया अनमना सा जवाब
तेज प्रताप से नीतीश कुमार की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ''हम उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते...मुझे कुछ नहीं पता।'' इससे पहले मीसा भारती ने कहा था- इंतजार कीजिए अभी बहुत कुछ बाकी है। वे हमारे चाचा हैं, हम क्यों नहीं उनका स्वागत करेंगे।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 20:02 IST