अपडेटेड 30 May 2024 at 15:48 IST
PM के 'ध्यान' पर विपक्ष ने काटा बवाल तो सामने आए मोदी के मंत्री, बताया क्यों है जरूरी?
पीएम के 'ध्यान' को लेकर विपक्ष आग बबूला हो गया है। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग में शिकायत की बात कही है तो मोदी के मंत्री अठावले ने नेक सलाह दे दी!
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Modi Meditation: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पीएम मोदी के खिलाफ लामबंद विपक्ष को नेक सलाह दी है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि जिन्हें आपत्ति है वो भी वहां जाकर ध्यान कर सकते हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही PM नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे। वे शाम 5 बजे भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन करने के बाद विवेकानंद शिला पहुंचेंगे। वहां 1 जून तक ध्यान करेंगे।
अठावले की राय!
अठावले ने विपक्ष के सवालों को कुंद करने की कोशिश की। उन्होंने कहा- कन्याकुमारी में तीन नदियां मिलती है…इसलिए पीएम वहां शांति प्राप्त करने, देश के विकास के बारे में सोचने के लिए जा रहे हैं… विपक्ष के लोग बयानबाजी करते हैं...वो (पीएम) जा रहे हैं तो आप भी जाइए...पीएम मन की शांति के लिए जा रहे हैं। वो तीन दिन तक वहां ध्यान करेंगे। ये अच्छी बात है...विरोध सियासी है।
ममता पर क्या बोले मोदी के मंत्री?
ममता बनर्जी पर पूछे गए सवाल पर बोले- वो भी वहां कैमरा लेकर जाएं कौन मना कर रहा है...जा रहे हैं तो इसमें क्या गलत है...उनको नहीं जाना है तो न जाएं ममता कौन होती हैं ये बताने वालीं? कैमरा -फोटोग्राफ होता है तो इसमें क्या बुराई है।
Advertisement
ममता बनर्जी ने खड़े किए सवाल
पीएम के मेडिटेशन प्रोग्राम पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मोदी का ध्यान टेलिकास्ट हुआ तो EC से शिकायत करेंगी। बोलीं- अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में मेडिटेशन को टेलीविजन पर प्रसारित किया गया, तो तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। क्योंकि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा। ममता ने कहा कि पीएम मोदी मेडिटेशन कर सकते हैं, लेकिन इसे टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पूछा क्या मेडिटेशन के लिए किसी को कैमरा चाहिए? सीएम ममता ने दावा किया कि यह प्रचार समाप्त होने और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच प्रचार करने का एक तरीका है।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि पीएम मोदी हर चुनाव में अंतिम चरण के मतदान से 48 घंटे पहले ध्यान में चले जाते हैं। प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ की गुफा में इसी तरह का ध्यान किया था।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 15:35 IST