अपडेटेड 17 April 2024 at 21:04 IST
मैं दिखावा नहीं करता, पांखडी नही हूं…रामगोपाल यादव ने रामनवमी पर शुभकामनाएं देते हुए साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने रामनवमी पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही राजनीतिक बयान भी किया दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Ram Gopal Yadav News: आज देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है, देशभर से अयोध्या के राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है, क्योंकि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहली रामनवमी है। साथ ही आज रामलला का सूर्य तिलक भी है। इसलिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं, राजनीतिक तौर से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होने में अब कुछ ही समय बाकी है, सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं, साथ ही नेता भी एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी रामनवमी पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही राजनीतिक बयान देते हुए यह भी कहा कि मैं सिर्फ भगवान का नाम लेता हूं, मैं दिखावा नहीं करता।
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के बाद पहली रामनवमी पर बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि, रामनवमी हमेशा हर्षोल्लास से मनाई जाती रही, वहीं रामनवमी को कुछ लोगों ने पेटेंट कर लिया है, लेकिन राम मंदिर बपौती नहीं है। रामनवमी करोड़ो लोग हजारों सालों से मनाते चले आ रहे हैं और एक राम मंदिर नहीं है, हजारों राम मंदिर इस देश में है ऑलरेडी है, वहीं अयोध्या मंदिर में इन्होंने पूरा अधूरा प्राण प्रतिष्ठा किया है। सारे जगत गुरु शंकराचार्य इसके विरोध में थे ये ठीक नही अशुभ हुआ है और इनके लिए ये घातक होगा भगवान राम इन्हें दण्ड देंगे।
मैं पाखंडी नहीं हूं, दिखावा नहीं करता- रामगोपाल यादव
भगवान राम की पूजा करने को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि, मैंने कभी पूजा नहीं की मैँ केवल भगवान का नाम लेता हूं मैं दिखावा नहीं करता, मैं पांखडी नही हूं, पाखण्डी लोग ये सब करते हैं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पंचर जोड़ने वाला बना दूंगा वाले बयान पर भी रामगोपाल ने कहा कि डिप्टी सीएम रोजना गाली देता है उसे अपने पद की मर्यादा का ख्याल नहीं है, तो क्या उसकी पूजा करेगा कोई।
Advertisement
रामगोपाल ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बयान देते हुए कहा कि, ‘काहे का डिप्टी सीएम है स्टूल वाला डिप्टी सीएम है, स्टूल डिप्टी सीएम जिनको बाबा स्वयं मुख्यमंत्री बाबा महाराज वहां दूर बैठाते है स्टूल पर।’ रामगोपाल यादव ने बीजेपी के दावे 80 की 80 सीटें प्रदेश में जीत रहे हैं पर कहा कि, हम जीत रहे 80 की 80 सीटें। उन्होंने आगे कहा कि, DCM (केशव प्रसाद मौर्य) तो वो पहले भी कमल खिला रहा था, तभी भी 3 लाख से जीतीं थी डिम्पल, यह तो ऐसे ही कहते रहते हैं, इनसे ज्यादा झूठ कोई नही बोलता।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 12:03 IST