अपडेटेड 27 April 2024 at 11:50 IST

'पहला अधिकार मुसलमानों का ही क्यों हो?' राजनाथ सिंह ने दिया तगड़ा जवाब; कांग्रेस को भी लताड़ा

मुस्लिम कोटा को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि पहला अधिकार मुस्लिम अधिकार मुस्लिम का ही क्यों होना चाहिए? हमारे लिए सभी बराबर हैं।

Follow : Google News Icon  
Rajnath Singh
राजनाथ सिंह | Image: Republic

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान रक्षामंत्री ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा करने के साथ ही तुष्टिकरण की राजनीति तक...सभी रुखों पर चर्चा की। विपक्ष की ओर से मुस्लिम कोटा को भी मुद्दा बनाया जा रहा है। इसे लेकर जब एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने सवाल किया तो रक्षा मंत्री ने कहा कि मुस्लिम कोटे की जरूरत क्या है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "किसी भी सूरत में हमारी सरकार ने जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। दुनिया में ऐसे नेक लोग आज भी हैं जो ये देखते हैं कि हमारी सरकार ने क्या किया और उसके साथ हमें खड़े रहना है।"

रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुस्लिम नेता कहते हैं कि ये बोलने वाली बात है। बीजेपी या राजनाथ सिंह खुद को दिखाते हैं कि धर्मनिरपेक्ष हैं लेकिन रैली में जाकर कहते हैं कि मुस्लिम कोटा क्यों है। इसपर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया, “मुस्लिम कोटा की जरूरत क्या है? और ये मुद्दा विपक्ष के लोग उठा रहे हैं। विपक्ष के लोग जब बोलेंगे तो पीएम को तो इसका जवाब देना ही चाहिए। वो जनता को साफ बता रहे हैं कि हमने क्या-क्या किया है।”

हमारी राजनीति का आधार है इंसाफ और इंसानियत: राजनाथ सिंह

मुस्लिम कोटा को मुद्दा बनाने को लेकर उन्होंने कहा, "मुद्दा हमने नहीं बनाया है। हम कभी भी जाति धर्म को राजनीति का आधार नहीं बनाया है। हमारी राजनीति का आधार इंसाफ और इंसानियत है।"

Advertisement

मंगलसूत्र वाले बयान पर भारत के रक्षा मंत्री ने कहा, "जब ये सर्वे कराने की बात कर रहे तो इसका मतलब है कि ये गड़बड़ करेंगे। लोगों को इनकी मंशा समझ में आ जाए, इसे स्पष्ट करने के लिए पीएम ने कहा। कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देखने के बाद ये लगता है कि उनकी कुछ ना कुछ मंशा है। ये कुछ भी कर सकते हैं। संपत्तियों का सर्वे कराने का क्या मकसद है।"

इसे भी पढ़ें: हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले नहीं... रिपब्लिक से बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 April 2024 at 11:36 IST