अपडेटेड 30 March 2024 at 21:00 IST

पहले राजपूतों का अपमान फिर जैन महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, अब माफी मांगते फिर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गजों में इनका नाम शुमार है,लेकिन जुबान पर कंट्रोल वरिष्ठों जैसा नहीं है। इनका नाम हेमाराम है जो अब अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Hemaram choudhary
चुनाव प्रचार करते हेमाराम चौधरी (सफेद पग) | Image: x/@hemaramchoudhary

Hemaram Choudhary Controversial Remark:  बाड़मेर-जैसलमेर में अपने कैंडिडेट के लिए कैंपेन करने पहुंचे पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी कुछ ऐसा बोल गए कि अब वीडियो जारी कर माफी मांग रहे हैं।

चौधरी ने जैन समाज और राजपूत समाज की महिलाओं पर विवादित बयान दिया।  विरोध बढ़ा तो एक दिन बाद माफी मांगते हुए वीडियो जारी कर दिया । वादे के साथ  कि आगे इस प्रकार की कोई बात नहीं कहेंगे और पूरा ध्यान रखेंगे।

बनियो की लड़कियां ...

गुड़ामालानी में कार्यकर्ता सम्मेलन था। यहां राजस्थानी भाषा में अपनी बात रखी।  बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसा। बोले- बीजेपी में शामिल हुए। इस पर सामने बैठे एक शख्स ने कहा कि वे 8 दिन ही बीजेपी रहे। इस पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने कहा- यह बहुत दिन है। इससे ज्यादा क्या रहे।  कई - कई बनियो (जैन समाज) की लड़कियां लाते है, वो इतनी ही रहती है। अब लोगों को पार्टी के साथ मजबूती से रहना है। आदमी को मन को कंट्रोल में रखना चाहिए। यह भी बहुत मुश्किल है।

राजपूत महिलाओं पर दिया अनर्गल बयान

इससे पहले पूर्व मंत्री ने बायतु की जनसभा में भी कुछ ऐसा ही कहा। उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा- राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री मथुरादास माथुर ने लोगों से कहा कि कांग्रेस ने क्या किया। तब गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने महारानियां, जो पर्दों में और महलों में रहती थीं। उनको सड़क पर लाकर लोगों के सामने हाथ जुड़वा दिए। जोधपुर और जयपुर की महारानियों ने लोकसभा चुनाव लड़ा और लोगों के सामने हाथ जुड़वाने का काम किसी ने किया तो कांग्रेस ने किया।

Advertisement

फिर मांगी माफी

इन दोनों बयानों के वीडियो सामने आने पर शोर मच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो साझा कर हल्ला मचा दिया। समाज विशेष में उनका विरोध शुरू हो गया। इसके बाद हेमाराम चौधरी बैकफुट पर आए।जैन समाज और राजपूत समाज से माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया। कहा कि सभा में चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से किसी जाति, व्यक्ति, समाज, समुदाय या धर्म के बारे के बारे में ऐसे कोई टिप्पणी करने का इरादा नहीं था। फिर भी अभी चुनाव प्रचार के दौरान मैंने ऐसी टिप्पणीयां की, जिससे विशेषकर राजपूत समाज और जैन समाज को ठेस पहुंची। उसके लिए मैं इन समाज से माफी मांगता हूं। आगे मैं इस प्रकार की कोई बात नहीं कहूंगा, इसका मैं ध्यान रखूंगा। चौधरी बाड़मेर में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल का प्रचार करने पहुंचे थे।
 

ये भी पढ़ें- खाना पकाना ही जानती हैं...कांग्रेस विधायक ने BJP प्रत्याशी पर कसा तंज तो मिला जवाब- हम आसमान में...

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 21:00 IST