Updated March 28th, 2024 at 18:09 IST

प्रकाश आम्बेडकर की VBA ने संजय राउत पर 'पीठ में छुरा घोंपने' का लगाया आरोप

'एक्स' पर की गई पोस्ट में वीबीए ने लिखा, ''संजय, कितना झूठ बोलेंगे? अगर आपके और हमारे विचार एक हैं तो हमें एमवीए की बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया?

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kiran Rai
वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आम्बेडकर | Image:X
Advertisement

VBA Attacks Sanjay Raut:  आम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी ने बृहस्पतिवार को महाविकास आघाडी के साथ सीट बंटवारे पर जारी बातचीत के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत पर पीठ में ''छुरा घोंपने'' का आरोप लगाया है। आम्बेडकर महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और शिवसेना के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे थे लेकिन उसने हाल ही में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई पोस्ट में वीबीए ने लिखा, ''संजय, कितना झूठ बोलेंगे? अगर आपके और हमारे विचार एक हैं तो हमें एमवीए की बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया? आप वीबीए के किसी भी प्रतिनिधि को आमंत्रित किए बिना बैठकें क्यों कर रहे हैं?'' उन्होंने आगे कहा, ''आपने तो राजनीतिक सहयोगी होते हुए पीठ में छुरा घोंपने वाला काम किया हैं! हम जानते हैं कि आपने सिल्वर ओक (विपक्षी नेता शरद पवार का निवास) पर किस तरह की चर्चा की थी। आपने अकोला लोकसभा क्षेत्र से प्रकाश आम्बेडकर के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़ा करने का प्रस्ताव रखा था।''

Advertisement

 

वीबीए ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो राउत गठबंधन की बात कर रहे थे और दूसरी ओर हमारे खिलाफ साजिश रच रहे थे। आगामी चुनाव में आम्बेडकर अकोल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वीबीए ने कहा कि वह नागपुर में एमवीए का समर्थन करेगी, जहां कांग्रेस के विकास ठाकरे का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-'नहीं लड़ना चाहता चुनाव', 2 दिनों तक फोन बंद फिर भी टिकट, इस उम्मीदवार ने कांग्रेस की खोल दी पोल!

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 18:09 IST

Whatsapp logo