अपडेटेड May 28th 2024, 22:18 IST
PM Modi Bengal Development Vision: प्रधानमंत्री ने रिपब्लिक मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में विकास की योजनाओं को लेकर अपनी प्लानिंग बताई। प्राकृतिक संपदा से संपन्न प्रदेश क्यों पीछे रह गया इसकी वजह भी बताई। ममता सरकार पर जमकर बरसे और तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया। आखिरी चरण के मतदान से पहले पीएम का बेहद शानदार रोड शो रहा।
पीएम ने ममता सरकार पर तुष्टिकरण का बड़ा आरोप लगाया। मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारों के बीच दावा किया कि इस बार का चुनाव अलग है।
पीएम से सवाल किया गया कि बंगाल को विकास पथ पर ले जाने की योजना को कैसे पूरा किया जाएगा। पीएम ने सवाल के जवाब में कहा कि वो बंगाल के सुनहरे दौर को वापस लाने का विश्वास जताया। बोले- मेरा गुजरात का अनुभव,10 साल में 7 साल अकाल पड़ता है...गुजरात के पास मिनरल नहीं है...नमक है ज्यादा से ज्यादा...मेहनत से इंडस्ट्रियल स्टटे बना दिया...बंगाल का हिस्ट्री इंडस्ट्री का है... पास प्राकृतिक संसाधन है ...पहले वाम वालों ने लाल झंडे के जुलूस निकालकर सारी इंडस्ट्री को ताला लगा दिया...लोग भागकर कहीं और चले गए...सोचा था , टीएमसी सुधारेगी...इंवेस्टर समिट कर रही है...सुरक्षा चाहिए...वो नहीं हो पा रहा है...स्टेब्लिटी नहीं आएगी इंडस्ट्री नहीं आएगी। इसलिए जरूरी है कि इस सरकार को हटाया जाए।
उनसे पूछा गया कि आखिर ममता उनसे डरती क्यों हैं? इस पर पीएम ने कहा- उनको मुझसे डर नहीं वो स्वयं से डरती हैं... उनको लगता है जो उन्होंने झूठ का मायाजाल खड़ा किया है उसका गुब्बारा फूट गया है...बंगाल की जनता उनके कुकर्मों को भलिभांति समझ गई है...बंगाल के नागरिकों का भावी पीढ़ी का बंगाल का भारी नुकसान कर रही हैं...बंगाल के लोग कंविंस हो चुके हैं...इसलिए बचने के लिए रास्ते खोज रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। पीएम बोले- चुनाव के दौरान मैंने पूरे देश का भ्रमण किया है। मैंने 2014-2019 का चुनाव देखा था और मैं कह सकता हूं 14 या 19 का हो ये चुनाव उससे बहुत अलग है...ये चुनाव अपार विश्वास का है...एक तरह से देश वासी लीड कर रहे हैं देशवासियों के पुरुषार्थ से लड़ा जा रहा है...हम लोग निमित्त हैं...सामान्य मानवी का संकल्प बन गया है विकसित भारत का...कैंपेन की बहुत बड़ी अचीवमेंट है... लेकिन इस बार का चुनाव कई मायनों में काफी अलग है
इस पर पीएम ने कहा- ममता जी की राजनीति इसी पर निर्भर है... वोट बैंक की राजनीति के लिए...वोट जिहाद के लिए वो लगातार जानबूझकर रामनवमी पर प्रतिबंध लगाना,.,.दुर्गा विसर्जन पर प्रतिबंध लगाना, कोई जय श्री राम बोले तो लड़ाई लड़ लेना...वो परम्परा उनकी पार्टी में आई है...इसलिए वो हिम्मत दिखा ले रहे हैं...देश का दुर्भाग्य नहीं हो सकता...और नेशनल मीडिया खान मार्केट गैंग ऐसे मुद्दों को उछालती हैं...वो ऐसे ऐसे मुद्दे उठाते हैं...कितना गंभीर मुद्दा है...उनको समझ में नहीं आ रहा कि देशवासियों को गंगा में बहाने की बात कर रही हैं।..ममता जी चुप हैं उनकी गैंग भी चुप है।
पब्लिश्ड May 28th 2024, 21:47 IST