अपडेटेड 21 May 2024 at 11:21 IST

मतदान में बारामूला की जनता ने जीता सबका दिल... PM मोदी ने भी की तारीफ; 40 साल बाद हुई रिकॉर्ड वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में श्रीनगर की बारामूला सीट पर वोटिंग हुई। रिकॉर्ड तोड़ मतदान पर पीएम ने खुशी जताई और एक्स पर सबको बधाई भी दी।

Follow : Google News Icon  
pm praises baramulla
पीएम मोदी ने बारामूला वोटिंग टर्नआउट पर जताई खुशी | Image: x/@ECISVEEP/@narendramodi

Baramullha Lok Sabha Seat:  पांचवें चरण में बारामूला ने इतिहास रच दिया। लोगों ने खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नतीजतन वोटिंग टर्न आउट 58 फीसदी से ऊपर रहा। एलजी मनोज सिंहा ने एक्स पर इसकी पुष्टि की तो पीएम के आधिकारिक हैंडल से इसे शेयर कर सक्रिय भागीदारी की महान प्रवृत्ति का नाम दिया।

20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेश समेत 8 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ। देश की 49 सीटों पर मतदान का कुल योग 60 फीसदी से ऊपर रहा। इससे पहले एक आंकड़ा ईसीआई ने साझा किया। जो बताता है कि सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई। यहां 74.65 वोटिंग टर्नआउट रहा। तो जम्मू कश्मीर में 58 फीसदी से ज्यादा  मत पड़े। वहीं जम्मू कश्मीर की बारामूला में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ।

महान प्रवृत्ति है ये- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक मतदान दर्ज कराने के लिए लोगों का आभार जताया। कहा कि इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक महान प्रवृत्ति है। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई। ऐसी सक्रिय भागीदारी एक महान प्रवृत्ति है।"

कभी उग्रवाद प्रभावित रहे बारामूला लोकसभा क्षेत्र में हिंसा मुक्त मतदान की चौतरफा चर्चा है। जो तस्वीरें वहां से आ रही थी वो लोगों के लोकतंत्र महोत्सव में आस्था की मिसाल थीं। मतदान केंद्र पर लोग ऊर्जावान थे। कतारबद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग तन्मयता से करते दिखे।

Advertisement

एलजी बोले लोकतंत्र में अटूट विश्वास...धन्यवाद

पीएम ने एक्स पर रिएक्ट जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिंहा की पोस्ट के जवाब में किया। इस पोस्ट में लिखा गया था- "बारामूला संसदीय क्षेत्र में 58% से अधिक मतदान, बहुत उत्साहजनक है और लोगों के दृढ़ संकल्प और लोकतंत्र में अटूट विश्वास को दर्शाता है। मैं बधाई देता हूं और हमारे लोकतंत्र के महाकुंभ में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए बारामूला के लोगों को धन्यवाद।"

40 साल का टूटा रिकॉर्ड

बारामूला ने इतिहास रच डाला। 40 साल पहले श्रीनगर की इस सीट पर 58.90 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोल ने मीडिया को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा-, "बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 1967 में पहली बार संसदीय चुनाव होने के बाद इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है।" बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे ज्यादा 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था। पोल ने कहा कि इस बार यह 59 फीसदी रहा। इस लोकसभा सीट पर कुल 17,37,865 वोटर्स थे। बारामूला संसदीय क्षेत्र में 2,103 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिसका सीधा प्रसारण हुआ। बारामूला हाई प्रोफाइल सीट है इस सीट से 22 कैंडिडेट मैदान में हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। जेकेएनसी के उमर अब्दुल्ला,पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी नेता सज्जाद लोन, आवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद चुनावी मैदान में है।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी के बीच हुआ 5वें चरण का मतदान, कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम? इतना रहा वोटिंग प्रतिशत

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 11:05 IST